Delhi AIIMS Jobs: दिल्ली एम्स में निकली फैकल्टी के लिए जॉब, 1.4 लाख वेतन, ऐसे करें आवेदन

Delhi AIIMS Jobs: दिल्ली एम्स में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक है। विभाग कुल 26 पदों पर भर्ती करेगा।

Updated On 2025-09-24 14:50:00 IST

दिल्ली एम्स में निकली भर्तियां।

Delhi AIIMS Jobs: अगर आप दिल्ली एम्स में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो ये खबर खास आपके लिए है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू होगी। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 18 अक्बटूर निर्धारित की गई है। जानकारी के अनुसार विभाग को कुल 26 पदों पर भर्ती करनी है। इच्छुक उम्मीदवार एम्स दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट aiims.edu पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि दिल्ली एम्स में असिस्टेंट प्रोफेसर के 26 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस, मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी, एमएस/एमडी, एम.सीएच, डीएम की डिग्री होना अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों के पास डिग्री हो, साथ ही वे योग्यता और निर्धारित शैक्षिक मानदंडों को पूरा कर रहे हों, तभी इसके लिए आवेदन करें। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आयु सीमा में छूट

  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) कैटेगरी को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।
  • दिव्यांगजनों को 5 साल की छूट दी जाएगी।
  • सरकारी कर्मचारियों और भूतपूर्व सैनिकों को भी 5 साल की छूट दी जाएगी।
  • वहीं ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी।

आवेदन के लिए कितना शुल्क देना होगा

जानकारी के अनुसार, सामान्य और ओबीसी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को 3000 रुपए शुल्क देना होगा। एससी, एसटी और ओबीसी के साथ ही ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए 2400 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क जीरो रखा गया है। साक्षात्कार में उपस्थित होने पर ये शुल्क वापस कर दिया जाएगा। सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के बाद चयनित उम्मीदवार को 1,42,506 रुपए प्रति माह का वेतन मिलेगा।

कैसे करें आवेदन?

  • फैकल्टी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiims.edu पर जाना होगा।
  • इसके बाद 'Recruitment' या 'Career' सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करें और वहां मांगी गई जानकारी भरें।
  • अपनी शैक्षिक प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करें।
  • श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
  • सभी विवरण चेक करके फॉर्म सबमिट करें।
Tags:    

Similar News