Delhi IAS Transfer: दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला

Delhi IAS Transfer: दिल्ली सरकार ने शनिवार को 23 अधिकारियों का तबादला कर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। देखें पूरी लिस्ट...

Updated On 2025-08-02 15:40:00 IST

दिल्ली में 23 IAS अधिकारियों के बदले विभाग।

Delhi IAS Transfer: राजधानी दिल्ली में सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। दिल्ली सरकार ने शनिवार को 23 आईएएस और डैनिक्स अधिकारियों का तबादला कर दिया। यह दिल्ली में अभी तक का सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल बताया जा रहा है। इन अधिकारियों में सीएम रेखा गुप्ता के सेक्रेटरी विकास आनंद का भी नाम शामिल हैं। उन्हें अब सूचना एवं प्रचार विभाग के सेक्रेटरी का एडिशनल चार्ज दिया गया है। इसके अलावा आईएएस संदीप कुमार को सूचना प्रौद्योगिकी के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे वर्तमान में वह पहले से प्रमुख सचिव (पर्यावरण एवं वन) एवं प्रमुख सचिव (प्रशासनिक सुधार) का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। नीचे देखें पूरी लिस्ट...

  • आईएएस डॉ. दिलराज कौर को सामाजिक कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। उनके पास एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
  • आईएएस शुरबीर सिंह को वित्त विभाग का सेक्रेटरी बनाया गया है। इसके अलावा वे सचिव (सामान्य प्रशासन) और सचिव (विद्युत) के अतिरिक्त प्रभार की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।
  • आईएएस प्रिंस धवन को मैनेजिंग डायरेक्टर (डीटीसी), स्पेशल कमिश्नर (परिवहन) के अलावा, अब स्पेशल सेक्रेटरी (आईटी) और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (जीएसडीएल) का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है।
  • सेंट्रल दिल्ली के जिलाधिकारी (डीएम) जी. सुधाकर को मैनेजिंग डायरेक्टर (एसआरडीसी) का एडिशनल चार्ज दिया गया है।
  • आईएएस पंकज कुमार को एनसीआर का स्पेशल सेक्रेटरी का एडिशनल चार्ज दिया गया है। अभी तक उनके पास कंट्रोलर (वजन और माप) और डिप्टी कमिश्नर (मुख्यालय) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की स्पेशल सेक्रेटरी तपस्या राघव को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की राज्य मिशन डायरेक्टर की भी जिम्मेदारी दी गई है।
  • सामाजिक कल्याण विभाग की डायरेक्टर अंजलि सहरावत का तबादला कर डायरेक्टर (हायर एजुकेशन) और डायरेक्टर (तकनीकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा) के पद पर नियुक्त किया गया है।
  • आईएएस सचिन राणा को चीफ विजिलेंस ऑफिसर (डीटीएल/आईपीजीसीएल/पीपीसीएल) का अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वे अभी तक ट्रेड एंड टैक्स के एडिशनल कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
  • डॉ. किन्नी सिंह को जन शिकायत आयोग और प्रोजेक्ट डायरेक्टर (दिल्ली स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी) का एडिशनल चार्ज दिया गया है, जबकि इससे पहले वो स्पेशल सेक्रेटरी (हेल्थ) की जिम्मेदारी संभाल रही थी।

इसके अलावा अन्य सभी अधिकारियों की लिस्ट आप ऊपर पीडीएफ के अंदर देख सकते हैं।

Tags:    

Similar News