Delhi Police: दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद के आसपास लूटपाट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने लूटपाट की बात कबूल की है।  

By :  sapnalata
Updated On 2025-09-22 15:17:00 IST

जामा मस्जिद इलाके में लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

Delhi Police: जामा मस्जिद और उसके आसपास के इलाकों में लूटपाट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में शामिल एक बटनदार चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर केस दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

पुलिस ने आरोपी की पहचान साहिबाबाद, गाजियाबाद निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद जाकिर अली के तौर पर की है। डीसीपी सेंट्रल निधिन वाल्सन ने बताया कि शनिवार को जामा मस्जिद थाने के पुलिसकर्मी गश्त पर थे। गश्त के दौरान पुलिस वालों ने एक शख्स को शक के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक चाकू मिला। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। साथ ही चाकू रखने की वजह पूछी। लेकिन आरोपी चाकू रखने की कोई ठोस वजह नहीं बता सका।

उसी दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस ने आरोपी से बाद में सख्ती से पूछताछ की, तब आरोपी ने बताया कि वह यहां आकर लोगों को चाकू दिखाकर उनसे लूटपाट करता था। मामले की जांच करने पर पता चला कि आरोपी मोहम्मद जाकिर अली के खिलाफ सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट और नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के थाने में केस दर्ज हैं।  

दिल्ली की अमर कॉलोनी में तीन लोगों से लूट

इसके अलावा, दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में शनिवार रात 10 बजे एक लूट का मामला सामने आया। पीड़ितों ने विरोध किया तो बदमाशों ने फुटबॉल खिलाड़ी और बॉक्सर समेत तीन लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला किया। इस दौरान शोर-शराबा सुनकर लोग मदद के लिए आए। स्थानीय लोगों ने नाबालिग समेत दो आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया और बाकी दो आरोपी पीड़ित का फोन लेकर मौके से फरार हो गए।

पीड़ितों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इन दोनों आरोपियों को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस ने पीड़ितों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान आकाश उर्फ बच्चा और एक नाबालिग के रूप में की है। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच कर रही है। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News