Saurabh Bharadwaj: AAP नेता सौरभ भारद्वाज की ED को चुनौती, बोले- खुलासे करूंगा, गिरफ्तार करना है, तो कर लें

Saurabh Bharadwaj ED Raid: ईडी रेड के बाद सौरभ भारद्वाज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर ईडी चाहे तो उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

Updated On 2025-08-27 10:55:00 IST

दिल्ली आप अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज 

ED Raid on Saurabh Bhardwaj: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के घर पर मंगलवार को ईडी ने छापा डाला। बता दें कि यह छापेमारी अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़े मामले को लेकर की गई। ईडी की छापेमारी के बाद AAP नेता सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान सामने आया है।

मीडिया से बात करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'मैंने ईडी की टीमों से कहा कि अगर वे मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं। मैंने उन्हें तीन बार यह प्रस्ताव दिया... मैं अरविंद केजरीवाल का अनुयायी हूं। मैं आपकी इच्छा के अनुसार काम नहीं करूंगा... मैं कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा... वे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मुझे गिरफ्तार भी कर सकते हैं...'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में करूंगा खुलासा- सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से करते हुए बताया कि डॉक्यूमेंट के नाम पर ED को केवल दो एफिडेविट मिले हैं, जिसमें एक एफिडेविट चुनाव का है, जबकि दूसरा वह जिसे हेल्थ डिपार्टमेंट ने हाईकोर्ट में दिया था। मीडिया ने जब उनसे पूछा कि ED ने उनसे क्या-क्या सवाल किए, तो उन्होंने कहा कि सब सबूत के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताऊंगा। कई चौंकाने वाले खुलासे करूंगा। हो सकता है खुलासे के बाद ईडी फिर से मेरे घर आ जाए और अरेस्ट कर ले। उन्होंने कहा, 'मैं जेल जाने से नहीं डरता हूं। हम ED, केंद्र सरकार को और LG को पूरी तरीके से एक्सपोज करेंगे कि कैसे उन्होंने हमें फंसाने की कोशिश की है।'

ED कार्रवाई ध्यान भटकाने के लिए हुई- आतिशी

सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ED की कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, 'ED ने सौरभ भारद्वाज के घर पर 20 घंटे तक तलाशी ली। सौरभ भारद्वाज के घर पर छापेमारी क्यों की गई? ये सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए की गई है।' उन्होंने कहा कि AAP पार्टी की ताकत है कि वह कभी झुकती नहीं है, यही वजह है BJP आम आदमी पार्टी से डरती है।

Tags:    

Similar News