Delhi Ka Mausam: दिल्ली-NCR में आज भी बरसेंगे बदरा, जानें 23 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Weather: दिल्ली में गुरुवार रात को हुई तेज बारिश से शुक्रवार सुबह का मौसम सुहावना रहा। राजधानी में शुक्रवार रात भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। पढ़ें अपडेट...
आज का मौसम।
Delhi Ka Mausam: दिल्ली एनसीआर में गुरुवार रात को अचानक मौसम ने करवट बदल ली। राजधानी दिल्ली समेत नोएडा और गाजियाबाद में झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली। गुरुवार को दिन के समय में तेज धूप निकली हुई थी, लेकिन शाम के समय बादलों को आवाजाही शुरू हो गई थी। इन दिनों दिल्ली में मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
कभी तेज धूप खिली रहती है, तो कभी काले बादल आसमान में डेरा जमाकर बैठे रहते है। गुरुवार रात को हुई तेज बारिश की वजह से शुक्रवार सुबह मौसम काफी ठंडा रहा। मौसम विभाग न कहना है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में इस तरह का मौसम रहने वाला है। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम...
दिल्ली में आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में 18 जुलाई यानी शुक्रवार को भरी बारिश होने के आसार हैं, हालांकि इसको लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गए है। शुक्रवार को दिन के समय में धूप खिली रहेगी, लेकिन शाम को बदल छाए रहने की संभावना है, जिससे बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। जैसे ही शाम के समय बारिश की संभावना बढ़ेगी, उसी दौरान मौसम विभाग की ओर से अपडेट दे दिया जाएगा। वहीं, तापमान की बात करें, तो दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
23 जुलाई तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में अगले 6 दिनों तक मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। राजधानी में 18 से 23 जुलाई तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। 23 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान बीच बीच में धूप भी निकलेगी, जिससे लोगों को थोड़ी गर्मी का भी एहसास होगा। इस दौरान दिल्ली के लोगों को उमस का प्रकोप भी झेलना पड़ सकता है।