Ayushman Arogya Mandir: दिल्ली में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरुआत, क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

Ayushman Arogya Mandir: दिल्ली में मंगलवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की शुरुआत की गई। यहां पर फ्री दवाइयों से लेकर कई तरह के जांच की सुविधाएं मिलेंगी।

Updated On 2025-06-17 11:29:00 IST

दिल्ली में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का हुआ उद्घाटन

Ayushman Arogya Mandir: दिल्ली के अंदर 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुके हैं, जिनकी शुरुआत आज यानी मंगलवार से हो गई है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मंगलवार को ने तीस हजारी कोर्ट में जन आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। इसके अलावा सरकार के अलग-अलग मंत्रियों ने कई जगहों पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया। यहां पर लोगों को फ्री दवाइयां, जांच और योग समेत कई सुविधाएं मुफ्त में मिलेंगी। इसके अलावा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बच्चों के टीकाकरण, ब्लड टेस्ट और मातृत्व देखभाल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

दरअसल, दिल्ली सरकार ने शहर में पहले से चल रहे मोहल्ला क्लिनिक को बदलकर नया रूप दिया है। ये क्लिनिक दिल्ली की पिछली आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा शुरू किए गए थे। बीजेपी सरकार का कहना है कि इन आयुष्मान आरोग्य मंदिर के केंद्रों में पहले से ज्यादा सुविधाएं रहेंगी।

फ्री में होंगे ये जांच
राजधानी दिल्ली के आयुष्मान आरोग्य मंदिर के केंद्रों में 14 तरह की जांच मुफ्त में की जाएगी। इनमें ब्लड शुगर, डेंगू, मलेरिया, और टाइफाइड और हीमोग्लोबिन समेत अन्य जांच शामिल हैं। इसके अलावा 79 तरह के चेकअप आउटसोर्सिंग के जरिए कराए जा सकेंगे। इनमें लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT), किडनी फंक्शन टेस्ट (KFT), लिपिड प्रोफाइल (Lipid), थैलेसीमिया और थायराइड की जांच समेत अन्य कई जांच शामिल हैं। साथ ही इन केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के बच्चे की डिलीवरी और उनके देखभाल की सुविधा भी उपलब्ध है। आरोग्य मंदिरों के सभी केंद्रों में एक मेडिकल ऑफिसर, 1 नर्स, 1 मल्टीपर्पज वर्कर और 1 सफाईकर्मी की तैनाती की गई है।

आरोग्य मंदिर के खुलने की टाइमिंग

आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के खुलने का समय तय कर दिया गया है। इनके केंद्र सोमवार से शुक्रवार तक हर रोज सुबह 8:30 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक खुलेंगे। वहीं, शनिवार को कामकाज सुबह 8:30 से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा, जबकि रविवार को आरोग्य मंदिर के केंद्र बंद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, अभी कुछ समय के लिए इनकी टाइमिंग कम कर दी गई है। हालांकि बाद में टाइमिंग बढ़ा दी जाएगी।

Tags:    

Similar News