केशव नगर में सपनों के आशियाने पर चलेगा बुलडोजर: सालों की मेहनत पर फिरेगा पानी, बेघर होने की कगार पर लोग

Delhi News: केशव नगर में डीडीए द्वारा कल डिमोलिशन की कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए आज प्राधिकरण ने पूरा इलाका खाली करवा दिया। साथ ही केशव नगर के स्थानीय लोग इसका जमकर विरोध कर रहे हैं।

By :  sapnalata
Updated On 2025-05-29 17:31:00 IST

Delhi News: दिल्ली के केशव नगर इलाके के लोगों को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा घर खाली कराने का नोटिस दिया गया है। इस नोटिस के अनुसार घर खाली करने का आज आखिरी दिन है। डीडीए के डर से कुछ लोग पहले ही अपना ठिकाना छोड़ चुके हैं। बाकी लोगों से आशियाना खाली करवाया जा रहा है। प्रशासन के इस फैसले के विरुद्ध कुछ लोग अपने घरों में डटे हुए हैं। उनका कहना है कि जिस घर को उन्होंने सालों की मेहनत से तिनका-तिनका जोड़कर बनाया है, वे उसे ऐसे ही तोड़ने नहीं देंगे।

केशव नगर इलाके में तोड़े जाएंगे घर

बता दें कि केशव नगर इलाके में कई परिवार ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी सड़क किनारे गुजारकर, आंधी-तूफान, बारिश और जलभराव झेलकर और कर्ज लेकर अपना एक छोटा-सा घर बसाया है। जो अब DDA की डिमोलेशन कार्रवाई की चपेट में आ रहा है। वहां के लोग डीडीए की इस कार्रवाई से बहुत चिंतित हैं। उनका कहना है कि उन्होंने बड़ी मेहनत से घर बनाए हैं। अगर सरकार इन घरों को छीन लेगी, तो उनके पास कुछ नहीं रह जाएगा।

'घर तोड़ने से पहले हमारे रहने का इंतजाम कराए सरकार'

केशव नगर के लोगों की मांग है कि अगर सरकार हमारे घर तोड़ना चाहती है, तो पहले हमारे रहने का इंतजाम करे और हमारे घरों का मुआवजा दे। हमें इस तरह से बेसहारा क्यों किया जा रहा है?

डीडीए से रिटायर हुए बुजुर्ग ने रिटायरमेंट के पैसों से बनवाया घर

वहीं डीडीए से रिटायर हुए एक बुजुर्ग ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी के 60 साल DDA की सेवा में लगा दिए और अब रिटायरमेंट में मिली रकम से उन्होंने एक छोटा सा घर बसाया। अब DDA इस घर को तोड़ने की तैयारी कर रही है। वहीं कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया है कि अगर घर तोड़ा गया तो वे आत्महत्या कर लेंगे।

Tags:    

Similar News