Delhi: दरियागंज रोड रेज मामले में 10 साल बाद हुआ न्याय, 4 दोषियों को उम्रकैद की सजा
Daryaganj Road Rage Murder: दिल्ली के दरियागंज रोड रेज मामले में 10 साल बाद पीड़ित परिवार को न्याय मिला। कोर्ट ने रोड रेज हत्याकांड मामले में 4 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जानें पूरा मामला...
दिल्ली के दरियाजंग रोड रेज हत्याकांड मामले में 10 साल बाद मिला न्याय।
Daryaganj Road Rage Murder: दिल्ली के दरियागंज रोड रेज हत्याकांड मामले में 10 साल बाद पीड़ितों को न्याय मिला है। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने 12 सितंबर को इस मामले में दोषी पाए गए 4 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दरअसल, यह मामला अप्रैल, 2015 का है। दिल्ली के दरियागंज में शाहनवाज नाम के व्यक्ति की उनके दो बेटों के सामने ही रोड रेज की घटना में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में लगभग 1 दशक बाद पीड़ित के परिवार को न्याय मिला। कोर्ट में सालों तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद 4 लोगों को दोषी पाया गया। कोर्ट ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए चारों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
केस की जांच करने वाले पुलिसकर्मी का निधन
दरियागंज रोड रेज मामले में पीड़ित के परिवार को न्याय मिल गया, लेकिन एक दुख की भी खबर सामने आई। इस मामले की गहनता से जांच करने वाले एसीपी अमृत राज फैसला आने से पहले ही दुनिया छोड़ गए। कोर्ट ने 12 सितंबर को फैसला सुनाया, जबकि उससे 2 दिन पहले ही एसीपी अमृत राज को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। इस मामले में न्याय दिलाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी। दिल्ली पुलिस की ओर से भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरी घटना साल 2015 की है। देर रात यह घटना शाहनवाज अपने बच्चों के साथ आसफ अली रोड स्थित अपने माता-पिता के घर से लौट रहे थे। रात करीब 11:30 बजे उनकी मोटरसाइकिल गलती से एक स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद वसीम की कार से टकरा गई थी। यह घटना तुर्कमान गेट पर दरगाह के पास हुई थी। इस मामूली सी टक्कर के बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जो झड़प में बदल गई।
आरोपी वसीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर कथित तौर पर शाहनवाज पर उसके बच्चों के सामने हमला कर दिया। इस हमले में शाहनवाज गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने शाहनवाज को मृत घोषित कर दिया।
मामले में 5 आरोपी पकड़े गए थे
पुलिस ने इस मामले में हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। इस मामले की जांच दरियागंज थाने में तैनात एसीपी अमृत राज को सौंपी गई थी। अमृत राज के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कड़े प्रयासों के बाद कई सबूत जुटाए। पुलिस ने मोहम्मद वसीम उर्फ भूरा समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें मोहम्मद शादाब, मोहम्मद आतिफ मलिक, सलाहुद्दीन और शेख अमीनुद्दीन शामिल हैं।
हालांकि मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी अमीनुद्दीन की मौत हो गई। काफी सालों की कानूनी लड़ाई के बाद अदालत ने बचे हुए 4 आरोपियों को दोषी ठहराया और उम्रकैद की सजा सुनाई।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।