Delhi Murder Case: बेटी को नहीं किया विदा, तो दामाद ने लगा दी आग, 8 दिन बाद मौत, आरोपी गिरफ्तार

Delhi Murder Case: दिल्ली के गाजीपुर में घरेलू विवाद के कारण एक पिता ने अपनी बेटी को दामाद के साथ भेजने से इनकार कर दिया, तो दामाद ने उसे पेट्रोल डालकर जला दिया। पिता की मौत हो गई है।

Updated On 2025-08-26 20:20:00 IST

दामाद ने ससुर का किया कत्ल।

Delhi Murder Case: राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक बेटी घरेलू हिंसा से परेशान होकर अपने घर आ गई। इसके अगले दिन ही दामाद अपनी पत्नी को वापस लेने के लिए आ गया। इस पर पिता ने अपनी बेटी को उसके साथ भेजने से इनकार कर दिया। गुस्से में आकर दामाद ने अपने ससुर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

आनन-फानन में पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया। 8 दिन तक उनका अस्पताल में इला चला और फिर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी पर कई धाराओं में केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया जा चुका था। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी दामाद की पहचान 32 वर्षीय संदीप के तौर पर हुई है। आरोपी ने 60 वर्षीय अपने ससुर वीर सिंह को पेट्रोल डालकर जला दिया था। 8 दिन बाद घायल वीर सिंह की रविवार को मौत हो गई।

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि उन्हें इस मामले की सूचना 16 अगस्त की सुबह 6 बजे एक कॉल के माध्यम से मिली थी। कॉल पर बताया गया था कि घड़ौली एक्सटेंशन की राजवीर कॉलोनी में एक शख्स को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सूचना पाते ही पुलिस तुरंत घटानस्थल पर पहुंची।

वहीं, मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित के बेटे बृजेश ने बताया कि जीजा संदीप ने उनके पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उसके बाद झुलसी हुई हालत में उन्हें एलबीएस अस्पताल में ले जाया गया। बाद में पीड़ित की हालत बिगड़ने पर उन्हें सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई।

निशा ने इस बारे में बताया कि 8 साल पहले उसकी शादी वीर सिंह से हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद दोनों के बीच झगड़े होने लगे। इन सब से तंग आकर निशा 15 अगस्त को अपने मायके आ गई थी। वहीं, अगले दिन सुबह संदीप पत्नी को लेने के लिए ससुराल पहुंचा। पिता ने बेटी को ले जाने से मना कर दिया। आरोपी संदीप इस बात से गुस्सा हो गया और उसने पेट्रोल डालकर ससुर को आग लगा दी।

उसने बताया कि संदीप हिंसक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। एक हफ्ते पहले आरोपी ने अपने घर के गैस सिलेंडर की नॉब खोल दी थी और मां की भी पिटाई की थी। आरोपी गाजियाबाद के एक स्कूल में माली का काम करता था, लेकिन करीब 10 दिन से आरोपी स्कूल नहीं गया था। 19 अगस्त को वारदात के बाद वो सैलरी लेने स्कूल पहुंच गया। स्कूल प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने स्कूल में ही आरोपी को दबोच लिया।

Tags:    

Similar News