Delhi Crime: जालसाज बाबा ने अनुष्ठान के नाम पर की ठगी, आत्मा का साया बताकर लूटे 1 लाख से ज्यादा
दिल्ली में ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक तांत्रिक बाबा ने एक महिला के घर में आत्मा का साया बताकर ठगी की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली में भूत और आत्मा का साया बताकर 1.14 लाख की ठगी की।
Delhi Police: दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक तांत्रिक बाबा ने एक एयर फोर्स की पत्नी से 1.14 लाख की ठगी की। आरोपी बाबा ने महिला के घर में भूत और आत्मा का साया बताया। बाद में एक मनघड़ंत कहानी बताकर घर की शुद्धि और अनुष्ठान के लिए महिला को अपने जाल में फंसाया और ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक परिवार रहता है। महिला का पति इंडियन एयर फोर्स में कार्यरत है। पिछले कुछ समय से इनके घर में परेशानी चल रही थी। इसके कारण महिला के पति और बच्चों को कई बार चोट का सामना भी करना पड़ा। इस सब चीजों से महिला काफी ज्यादा परेशान थी। एक दिन महिला को इंस्टाग्राम चलाते हुए ‘aghoriji_rajashatan’(@AGHORI_JI_RAJASTHAN) नाम से एक अकाउंट मिला।
महिला ने इस अकाउंट पर जाकर छानबीन की। यहां एक तांत्रिक बाबा व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं के लिए आध्यात्मिक तरीके से समाधान का दावा कर रहा था। बाबा की प्रोफाइल पर उसके नंबर के साथ उसकी बायो में लिखा था कि प्रेम विवाह विशेषज्ञ, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर मामलों का समाधान, मुझे आपकी मदद करने का एक मौका दें।
महिला ने बाबा के नंबर पर कॉल कर घर की सारी समस्याएं बताई। इसके अगले दिन बाबा ने उसे फोन कर बताया कि तुम्हारा घर एक भयावह जगह है। इसी के साथ आरोपी बाबा ने कई तस्वीरें भेजीं। इन तस्वीरों के अंदर आग में से एक परछाईं निकलती दिख रही थी। महिला फोटो को देखकर घबरा गई। बाबा ने बताया कि तुम्हारे घर में एक आत्मा का साया है। अगर इससे छुटकारा पाना चाहते हो तो घर की शांति के लिए अनुष्ठान करना होगा। साथ ही बाबा ने इसमें 1.14 लाख खर्च होने की बात भी कही।
आरोपी बाबा ने महिला को पैसे देने के लिए राजी कर लिया। बाद में दोनों की बातचीत केबाद बाबा ने उसे अपना क्यूआर कोड भेजा। महिला ने देरी किए बिना पैसे उसके खाते में डाल दिए। जैसे ही बाबा के पास पैसे पहुंचे, वैसे ही उसने महिला का फोन उठाना बंद कर दिया। फोन के साथ-साथ मैसेज का भी कोई जवाब नहीं दिया। महिला को अपने साथ ठगी का शक हुआ। इसके बाद महिला ने अपने पति को इस बारे में बताया। दोनों पति-पत्नी ने इस घटना की शिकायत पुलिस को दी। महिला ने बताया कि ये घटना 28 जुलाई से 31 जुलाई के बीच की है। वहीं, महिला ने सबूत के तौर पर ट्रांजेक्शन और चैट के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को दे दिए।