Delhi Crime: दिल्ली में साइबर क्राइम गिरोह का भंडाफोड़, क्रेडिट कार्ड धारकों को लगाया करोड़ों का चूना
दिल्ली में साइबर क्राइम गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 18 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। यह गिरोह एक खास बैंक के उपभोक्ताओं को निशाना बना रहे थे। जानिये केसे चढ़े पुलिस के हत्थे...
साइबर ठगों ने एयर इंडिया के कर्मचारी से ठगे लाखों।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कॉल सेंटर की आड़ में क्रेडिट कार्ड यूजर्स से ठगी करने वाले बड़े साइबर क्राइम गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े 18 आरोपियों को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह बड़े और खास बैंकों के उपभोक्ताओं को ही निशाना बनाते थे। ठगी की कुल राशि ढाई करोड़ के आसपास की बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट पिछले छह महीने से इस गिरोह के पीछे लगी थी। इस अंतराल में 18 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह दिल्ली के द्वारका इलाके में ककरोला और उत्तम नगर से ऑपरेट कर रहा था। यह गिरोह न केवल दिल्ली एनसीआर बल्कि देश के अन्य राज्यों के बैंक उपभोक्ताओं को भी निशाना बना रहे थे।
विशेषकर पीड़ितों में भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या ज्यादा है। एक अधिकारी ने बताया कि यह गिरोह सोशल इंजीनियरिंग और नकदी व क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से ठगी के पैसों को इधर से उधर कर रहे थे। इस अधिकारी का कहना है कि यह गिरोह दिल्ली के एसबीआई बैंक उपभोक्ताओं को निशाना नहीं बनाते थे क्योंकि उन्हें डर था कि इससे वो पकड़े जा सकते हैं। लेकिन, बाकी राज्यों में एसबीआई उपभोक्ताओं को चूना लगा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला कि गिरोह के सदस्य गुप्त और अनाधिकृत तरीकों से क्रेडिट कार्ड धारकों का गोपनीय डेटा हासिल कर लेते थे। गिरोह के सदस्य एसबीआई ग्राहक सेवा अधिकारी बनकर ग्रेाहकों को फोन करते और उनसे धोखे से वन टाइम पासवर्ड और सीवीवी कोड हासिल कर लेते। इनके माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी करते। इसके बाद बिचौलियों के माध्यम से नकद या क्रिप्टोकरेंसी देकर धोखाधड़ी से हासिल राशि को वित्तीय प्रणली से गायब कर देते थे।