Covid Cases: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42 नए केस, बीमार-बुजुर्गों को सतर्क रहने की जरूरत
Covid Cases Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं। इसके चलते शहर में कुल 728 एक्टिव केस हो गए हैं।
दिल्ली कोरोना केस अपडेट।
Covid Cases Update: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर दिल्ली के अंदर कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां पर कुल एक्टिव केस की संख्या 728 पहुंच गई है। अच्छी बात रही कि दिल्ली और आसपास के राज्यों में पिछले 24 घंटे के अंदर कोई मौत नहीं हुई है। हालांकि सरकार ने लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
वहीं, पूरे देश में कोरोना के कुल केस की संख्या 6,491 पहुंच गई है। बता दें कि यह स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़े हैं। कोरोना की नई लहर से केरल राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित है। केरल में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1,957 पहुंच चुके हैं, जबकि दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां पर कुल 607 एक्टिव केस हैं।
हरियाणा में कैसा है हाल?
राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में भी कोरोना के केस में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में हरियाणा के अंदर कुल 12 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 10 मामले अकेले गुरुग्राम से आए हैं, जबकि फरीदाबाद में 2 केस मिले हैं। इससे प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 100 पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि इन मरीजों में कोरोना के सामान्य लक्षण पाए गए हैं, जिसके चलते उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, दिल्ली के सटे गाजियाबाद में भी रविवार को कोरोना का एक मरीज मिला, जिसे होम आइसोलेशन में रखा गया है।
बीमार-बुजुर्गों को बचकर रहने की जरूरत
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अभी तक कोरोना के मामलों की जांच में सामने आया कि यह वेरिएंट उन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है, जो पहले से बीमार हैं। इसके अलावा कमजोर इम्युनिटी सिस्टम वाले लोगों को भी ज्यादा खतरा है। ऐसे में बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।