Constable Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में शामिल साजिद गिरफ्तार, मुठभेड़ में हुआ घायल
Constable Saurabh Murder Case: गाजियाबाद पुलिस ने सिपाही सौरभ हत्याकांड़ के मामले में आरोपी चचेरे भाई साजिद को गिरफ्तार कर लिया है।
Ghaziabad sourab murder case
Constable Saurabh Murder Case: गाजियाबाद पुलिस ने सौरभ हत्याकांड में काफी समय से फरार चल रहे आरोपी को हाफ एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि फरार चल रहे आरोपी साजिद के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि साजिद डासना की ओर से नाहल गांव की तरफ आने वाला है। पुलिस ने उसे पकड़ने का प्लान बनाया। इसी दौरान गुरुवार को गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने सादिज के पास से अवैध हथियार, खोखा और जिंदा कारतूस के अलावा एक मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस को आरोपी के आने की सूचना मिली तभी थाना वेव सिटी पुलिस ने गाजीपुर रास्ते पर चेकिंग शुरू की। चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक पर आ रहा था। पुलिस ने इशारा कर उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन उसने रुकने की बजाय बाइक को तेजी से कच्चे रास्ते की ओर मोड़ दी। रास्ता खराब होने के कारण आरोपी की बाइक फिसल गई और वह वाइक से गिर गया। पुलिस ने बताया कि, आरोपी ने खुद को पुलिस के जाल में फंसते देख टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जवाबी कर्रवाई में पुलिस ने भी आरोपी पर फायरिग की जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी।
पुलिस ने बताया कि सौरभ कांड में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। इंस्पेक्टर अनिल राजपूत के नेतृत्व में टीमें बनाई गई थी। इस टीम को आरोपी साजिद के बारे में जानकारी मिली थी। आरोपी को घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, एसीपी प्रियाश्री पाल ने कहा कि आरोपी नाहल गांव का रहने वाला है जो सौरभ कांड के मुख्य आरोपियों में शामिल है। फिलहाल इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।