Delhi: CCTV जांच, पूछताछ...पकड़ा गया कांग्रेस सांसद से चेन खींचने वाला आरोपी
Congress MP Chain Snatching Case: दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद से चेन खींचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से सांसद की सोने की चेन भी बरामद की गई।
कांग्रेस सांसद से चेन छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार।
Congress MP Chain Snatching Case: दिल्ली के हाई-सिक्योरिटी इलाके में कांग्रेस की महिला सांसद से चेन स्नैचिंग का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने चेन खींचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से सांसद की सोने की चेन भी बरामद की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि सोमवार को लोकसभा सांसद आर. सुधा के साथ चेन स्नैचिंग की घटना हुई थी। चाणक्यपुरी इलाके में पोलैंड दूतावास के पास स्कूटी सवार बदमाश ने उनकी सोने की चेन खींच ली थी। आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गया था।
इस घटना में सांसद को मामूली चोटें भी आईं और हमलावर के हाथापाई में उनके कपड़े भी फट गए। इस मामले में सांसद सुधा ने गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी थी और दो दिन के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
यह घटना काफी गंभीर थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल, नई दिल्ली जिला पुलिस और स्पेशल स्टाफ की 24 टीमें जांच में जुट गईं। जानकारी के मुताबिक, इन टीमों ने 1,500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल के आसपास यानी चाणक्यपुरी और आसपास के दूतावासों में लगे कैमरों की गहनता से जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को टी-शर्ट पहने, हेलमेट लगाकर और स्कूटर पर सवार तेज स्पीड में भागते हुए देखा गया। आरोपी मोती बाग की ओर से आया था, जो शांति पथ होते हुए नीति मार्ग पर पहुंचा, जहां उसने सांसदों को निशाना बनाया।
आरोपी की हुई पहचान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांसद से चेन स्नैचिंग करने वाले आरोपी की पहचान सोहन रावत उर्फ सोनू उर्फ बुग्गू के रूप में की गई है, जो दिल्ली के ओखला का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से सांसद की चोरी हुई चेन, स्कूटी, और वारदात के दौरान पहने गए कपड़े बरामद कर लिए हैं। इससे पहले भी आरोपी कई वारदातों में शामिल रहा है।