Communal Tension: उस्मानपुर में सांप्रदायिक तनाव, धार्मिक झंडे के अपमान का आरोप, भारी सुरक्षाबल तैनात
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर में दो लड़कों ने समुदाय विशेष का धार्मिक झंडा उतार दिया। इसके बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। इलाके में भारी सुरक्षाबल भी तैनात हैं।
उस्मानपुर में सांप्रदायिक तनाव।
Communal Tension in Usmanpur: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के धार्मिक झंडे का अपमान हो गया। इसको लेकर इलाके में तनाव बढ़ गया। तुरंत एक्शन लेते हुए इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। इस बारे में दिल्ली पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि रविवार रात उस्मानपुर इलाके में मुस्लिम धार्मिक झंडे के कथित अपमान को लेकर दो समुदायों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला। फिलहाल स्थिति सामान्य है। इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि उस्मानपुर में ये तनाव तब शुरू हुआ, जब दो लड़कों ने कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय का धार्मिक झंडा उतार दिया। इस घटना से इलाके में तनाव हो गया। दिल्ली पुलिस ने इलाके में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं दोनों लड़कों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि दिल्ली का उस्मानपुर इलाका एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है। ये मिश्रित आबादी वाला इलाका है। यहां पर काफी संख्या में हिंदू और मुस्लिम एक साथ रहते हैं। ऐसे में यहां पर सांप्रदायिक तनाव देखने को मिलता है। जब नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लाया गया था, तो उसके बाद 2020 में दिल्ली में हुए दंगों में उस्मानपुर भी प्रभावित इलाकों में शामिल था।
23 फरवरी, 2020 को सीएए के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़प शुरू हुई। इसके कारण उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में दंगे भड़क गए थे। इस वजह से बड़े स्तर पर लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे के घर, दुकानें और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी थी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।