UP CM Yogi: 19 सितंबर को गाजियाबाद आएंगे सीएम योगी, तैयारियों में जुटे अधिकारी

CM Yogi Visit Ghaziabad: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 19 सितंबर को गाजियाबाद का दौरा करेंगे। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह जानकारी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने दी।

Updated On 2025-09-18 16:47:00 IST

19 सितंबर को गाजियाबाद आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।

CM Yogi Visit Ghaziabad: उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ 19 सितंबर (शुक्रवार) को गाजियाबाद का दौरा करेंगे। इसे लेकर गाजियाबाद के जिलाधिकारी (डीएम) रविंद्र कुमार मांदड़ ने जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और फिर नेहरू नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश के सौ सालों के संकल्प कार्यक्रम का आयोजन होगा।

अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले सीएम योगी गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुचेंगे। इसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से ग्रेटर नोएडा जाएंगे। फिर वहां से सीएम हेलीकॉप्टर द्वारा ही पुलिस लाइंस पहुंचेंगे। पुलिस लाइन से गाजियाबाद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सीएम के आगमन की तैयारियां शुरू

दरअसल, 19 सितंबर को गाजियाबाद में 'विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' के 100 सालों का संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम नेहरू नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। इसकी तैयारियों को लेकर डीएम रविंद्र कुमार ने अधिकारियों के साथ क्लेकट्रेट ऑडिटोरियम में बैठक की। इस बैठक में कार्यक्रम की जगह और आने-जाने वाले रास्तों पर साफ सफाई के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा यातायात की व्यवस्था, पार्किंग की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए। डीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम में 12 स्टॉल लगाए जाएंगे, जो अलग-अलग सेक्टर पर केंद्रित होंगे। इस बैठक में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी और सीडीओ अभिनव गोपाल के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

शहर की सजावट में जुटे अधिकारी

सीएम योगी के कार्यक्रम की जगह से लेकर मुख्यमंत्री के आने के रास्ते से लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। नेहरू फ्लाईओवर हो या फिर होली चाइल्ड चौराहा, हर जगह सड़कों के गड्ढों को भरने, डिवाइडर की मरम्मत से लेकर रंगाई पुताई हो रही है। वहीं राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से लेकर शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर भी पैच वर्क का काम हो रहा है। नगर निगम के प्रमुख इंजीनियर (निर्माण) एनके चौधरी के अनुसार, ऑडिटोरियम सहित सभी जगहों पर साफ सफाई का काम हो रहा है। इसके अलावा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए लाइटिंग भी की जा रही है।

Tags:    

Similar News