MCD Delhi: दिल्ली के 11 जिलों में होगा बड़ा बदलाव, सीएम बोलीं- यह सुशासन की दिशा में अहम कदम
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कहना है कि दिल्ली के सभी 11 राजस्व जिलों की सीमाओं को एमसीडी के 12 जोन के हिसाब से व्यवस्थित किया जाएगा।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने 'फायर पोर्टल' लॉन्च किया।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी 11 राजस्व जिलों की सीमाओं को एमसीडी के 12 जोन के हिसाब से व्यवस्थित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह कदम सुशासन की दिशा में अहम साबित होगा। सीएम ने जनता से भी दिल्ली के विकास में सहभागिता बनने का आह्वान किया।
सीएम रेखा गुप्ता शनिवार को अलीपुर के जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में नवनिर्मित जिला विकास समिति के चेयरमैन कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंची थी। इस दौरान सीएम ने कहा कि दिल्ली के सभी 11 राजस्व जिलों की सीमाओं को एमसीडी के 12 जोन के हिसाब से व्यवस्थित किया जाएगा। इससे कार्यों में समन्वय बना रहेगा और विकास कार्यों में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार सुशासन की दिशा में आगे बढ़ रही है। 11 जिलों को एमसीडी के हिसाब से व्यवस्थित करने का फैसला भी सुशासन के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान के तहत डीएम ऑफिस के पास श्रमदान भी किया। सीएम गुप्ता ने कहा कि लोगों को भी दिल्ली को स्वच्छ बनाने की दिशा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान उत्तर पश्चिम दिल्ली के सांसद योगेंद्र चांदोलिया, मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह, बीजेपी विधायक राजकुमार भाटिया समेत कई गणमान्यजन मौजूद रहे।
एक अगस्त से शुरू हुआ था अभियान
बता दें कि दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान की शुरुआत 1 अगस्त को हुई थी। यह अभियान 31 अगस्त तक चलेगा। दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली की गलियां और बाजार साफ और स्वच्छ दिखे, वहीं कूड़े के पहाड़ को भी खत्म करने की दिशा में अहम कदम उठाए जाएं। अब देखना होगा कि कूड़े से आजादी अभियान की समाप्ति के बाद भी लोग स्वच्छता का पालन करेंगे या पहले की तरह लापरवाही बरतते रहेंगे।