Controversy on CM House: शीशमहल के बाद दिल्ली में मायामहल की एंट्री, आप बोली- 'पहले हल्ला मचाते थे और अब...'

Controversy on CM House: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के घर को लेकर राजनीति तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी ने सीएम के इस घर को मायामहल बताया है। अब इस मुद्दे पर लंबी राजनीति चलने का अनुमान है।

Updated On 2025-07-03 12:52:00 IST

सीएम हाउस को लेकर बवाल।

Controversy on CM House: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का शीशमहल काफी मशहूर है। अब शीशमहल के बाद मायामहल की एंट्री हो गई है। आम आदमी पार्टी ने सीएम रेखा गुप्ता के आवास को मायामहल का नाम दिया है। साथ ही दावा किया है कि सीएम ने राजनिवास मार्ग पर 30 कमरों वाले दो बंगले अपने लिए आवंटित कराए हैं। इनमें बड़े-बड़े जनरेटर लगाए गए हैं, ताकि उन्हें बिजली की कटौती का सामना न करना पड़े।

आम आदमी पार्टी के नेता अनिल झा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने दावा किया कि सीएम का बंगला न सिर्फ भव्यता की मिसाल है बल्कि गरीब विरोधी नीतियों का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ दिल्ली में गरीबों की झुग्गियों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सीएम के लिए मायामहल तैयार हो रहा है।

उन्होंने कहा कि जो बीजेपी चुनाव से पहले मुख्यमंत्री आवास को लेकर हल्ला मचाती थी। वहीं अब बीजेपी सीएम के लिए 30 कमरों वाले दो बंगलों को मायामहल बनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि इन बंगलों का रिनोवेशन हो रहा है और इनमें बिजली कटौती से बचने के लिए 1462 केवी के जनरेटर लगाए जाएंगे। उन्होंने बीजेपी को गरीब विरोधी भी बताया।

बता दें कि सीएम रेखा के लिए राज निवास मार्ग पर स्थित दो बंगले आवंटित किए गए हैं, जो 4 बीएचके हैं। इनकी मरम्मत और रंगाई-पुताई का काम किया जा रहा है। इनमें से एक बंगला सीएम के आवास के लिए वहीं दूसरा बंगला सीएम कार्यालय के लिए होगा। जानकारी के अनुसार, रेखा गुप्ता को मिलने वाला बंगला 1/8 और 2/8 है। वर्तमान समय में सीएम शालीमार बाग में अपने निजी आवास में रह रही हैं। वहीं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शीशमहल के बाद मायामहल आगे भी चर्चा का विषय हो सकता है। आने वाले समय में ये मुद्दा और गरमा सकता है।

Tags:    

Similar News