CM Camp Office: दिल्ली में 'सीएम जन सेवा सदन' का उद्घाटन, कपिल मिश्रा बोले- शीशमहल के पर्दों से भी...

CM Camp Office: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यालय 'सीएम जन सेवा सदन' का उद्घाटन हो गया है। सीएम अपने इस कार्यालय में आम लोगों की समस्याएं सुनेंगी और अपनी बैठकें करेंगी। बीजेपी मंत्रियों ने सीएम के इस कदम की सराहना की।

Updated On 2025-07-04 13:31:00 IST

जन सेवा सदन का उद्घाटन।

CM Camp Office: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजनिवास मार्ग पर सीएम के 'जन सेवा सदन' का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम कैंप ऑफिस में हवन किया गया। इस हवन में सीएम के पति मनीष गुप्ता और उनके बेटे निकुंज भी शामिल हुए। बता दें कि सीएम को उनके आवास और कार्यालय के लिए राज निवास मार्ग पर 1/8 और 2/8 बंगला आवंटित किया गया है। ये आवास उनमें से ही एक है, जहां पर सीएम लोगों की समस्याएं सुनेंगी।

इस अवसर पर दिल्ली एलजी विनय कुमार सक्सेना समेत विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता, पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा समेत कई मंत्री शामिल रहे। इन लोगों ने सीएम के 'जन सेवा सदन' के उद्घाटन की जमकर सराहना की।

एलजी वीके सक्सेना बोले- बेहद साधारण कार्यालय

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इस उद्घाटन समारोह में कहा कि मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री के इस कदम की सराहना करता हूं और उनहें शुभकामनाएं देता हूं। सीएम के इस कदम से जनता की समस्याओं के प्रति वे कितनी गंभीर हैं, इस बात का पता चला है। आम लोग इस कार्यालय में अपनी समस्याएं लेकर आ सकेंगे। यहां उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि ये एक बेहद साधारण कार्यालय है, जहां लोगों की सुविधाओं के अनुसार चीजें रखी गई हैं।

स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने जताई खुशी

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सीएम जन सेवा सदन का खुलना एक खुशी की बात है। सीएम ने इस जगह को लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए रखा है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने आप पर साधा निशाना

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पुराने मुख्यमंत्री 'शीशमहल' बनाते थे और किसी को भी बंगले में नहीं घुसने देते थे। वहीं वर्तमान समय की मुख्यमंत्री ने जनसेवा केंद्र का आयोजन किया है, जहां वे आम लोगों से मुलाकात करेंगी और उनकी समस्याएं सुनेंगी।

'केजरीवाल के शीशमहल में लगे पर्दे से भी कम में बना है कार्यालय'

वहीं दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री के 'जन सेवा सदन' का उद्घाटन किया गया है। आज इस सदन का पहला दिन है। मीडिया और कैमरों के लिए इस सदन को खोल दिया गया है, ताकि वे आम लोगों के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं को देख सकें।

उन्होंने कहा कि 11 साल बाद मुख्यमंत्री का आवास या कार्यालय लोगों के लिए खोला गया है। पूरा 'जन सेवा सदन' अरविंद केजरीवाल के शीशमहल में लगे पर्दे की लागत से भी कम लागत पर बना है। इस आवास के टेंडर दस्तावेज़ भी सार्वजनिक हैं। 

Tags:    

Similar News