Ghaziabad Crime: बुझ गया घर का इकलौता चिराग! तेज रफ्तार की चपेट में आया मासूम

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने एक 6 साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated On 2025-10-02 19:07:00 IST

गाजियाबाद सड़क हादसा।

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में एक तेज रफ्तार के कारण 6 साल के मासूम बच्चे की जान चली गई। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्ति खंड चार में गुरुवार दोपहर को ये घटना घटी है। सड़क पर खेल रहे 6 साल के मासूम बच्चे तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने थाने जाकर हंगामा किया। पुलिस ने एक्शन लेते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, बच्चे के पिता का नाम कांग्रेस यादव है, वो मूल रूप से बिहार के बेगूसराय स्थित अख्तियार पुर टोला बलिया के रहने वाले हैं। वे वर्तमान समय में शक्ति खंड चार में चर्च के पास झुग्गी में रहते हैं।वो मजदूरी का काम करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनका 6 साल का इकलौता बेटा था, जिसकी एक्सीडेंट में मौत हो गई। बच्चे का नाम युवराज है, जो गुरुवार दोपहर चर्च के सामने खेल रहा था। तभी वो एक कार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इसके बाद स्थानीय निवासियों ने कार चालक को रोक लिया और उसे लेकर ताने पहुंचे। लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने लोगों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लोगों को समझाबुझा कर शांत कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में ले लिया गया है।

आरोपी कार चालक का नाम नितिन है, जो राजेंद्र नगर का रहने वाला है। वो नोएडा की एक आईटी कंपनी में काम करता है। वो परिवार के साथ कार से कहीं जा रही था। इसी दौरान ये हादसा हो गया। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News