Chaitanyanand: पूछताछ में पुलिस को 'गोल-मोल' घुमा रहा स्वामी चैतन्यानंद, क्राइम पार्टनर से आमना-सामना
Chaitanyanand Saraswati: शारीरिक शोषण के आरोपी बाबा चैतन्यानंद से पुलिस पूछताछ कर रही है। वो सीधे जवाब नहीं दे रहा है और जांच को भटकाने के लिए गोल-गोल जवाब दे रहा है।
चैतन्यानंद सरस्वती।
Chaitanyanand Saraswati: दिल्ली के एक निजी संस्थान में 17 छात्राओं का उत्पीड़न करने का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के फोन से उसकी काली करतूतों पर से पर्दा हटने लगा है। आरोपी के फोन में कई महिलाओं के साथ अश्लील चैट, एयर होस्टेस के साथ तस्वीरें और महिलाओं की डीपी के स्क्रीनशॉट्स मिले हैं। पुलिस फिलहाल इस 'डर्टी' बाबा से पूछताछ कर रही है, लेकिन वह गोल-मोल जवाब दे रहा है। पुलिस ने उसे उसकी दो क्राइम पार्टनर महिलाओं के साथ बैठाकर आमने-सामने पूछताछ भी की। कहा जा रहा है कि ये महिलाएं पीड़िताओं को धमकाकर बाबा के गंदे मैसेज डिलीट करवाती थीं।
इस बारे में पुलिस ने बताया कि चैतन्यानंद सरस्वती झूठे वादों का सहारा लेकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था। इसके फोन से कई अहम सबूत मिले हैं। ये फोन सबूतों का खजाना साबित हुआ है। फोन में महिलाओं के साथ अश्लील बातचीत, तस्वीरें और महिलाओं द्वारा अपने व्हाट्सएप पर लगाई गई डीपी के स्क्रीनशॉट मिले हैं। जानकारी के अनुसार, बाबा दिल्ली के एक केंद्रीय मान्यता प्राप्त निजी संस्थान का अध्यक्ष था। यहां पर अपने पद का गलत इस्तेमाल कर वो छात्राओं को अपना निशाना बनाता था।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान चैतन्यानंद को अपने किए पर बिलकुल पछतावा नहीं है। वो गोल-गोल जवाब देकर जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है। उसके सामने सबूत दिखाने के बावजूद वो लगातार झूठ बोलता रहा। दस्तावेज और डिजिटल सबूत दिखाने और लगातार दबाव बनाने के बाद ही वो जवाब देता है। संस्थान में अलग-अलग पद पर काम करने वाली उसकी दो सहयोगियों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि ये मामला और गंभीर हो सकता है, क्योंकि आरोपी के फोन से काफी सबूत मिले हैं। इसके जरिए चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। वहीं इस घिनौने अपराध में और कितने लोग शामिल थे और बाबा ने अब तक किसे-किसे शिकार बनाया? इन पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।