Delhi ASI Arrested: CBI ने दिल्ली पुलिस के एएसआई को रिश्वत लेते पकड़ा, सब्जीवाले से मांगे थे 50 हजार

Delhi ASI Arrested: CBI ने दिल्ली पुलिस के एक ASI को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बाजार में दुकान चलाने के लिए सब्जी वाले से 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। पढ़ें पूरा मामला...

Updated On 2025-07-09 16:52:00 IST

CBI ने दिल्ली पुलिस के एएसआई को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

CBI Arrested Delhi Police ASI: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पुलिसकर्मी को रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़ा गया है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने दिल्ली पुलिस के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 8 जुलाई 2025 को ASI और हेड कांस्टेबल के खिलाफ रिश्वत दर्ज की गई शिकायत के बाद हुई। इस मामले में CBI ने केस दर्ज किया गया था।

बुधवार को CBI की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि दिल्ली पुलिस के पीएम द्वारका नॉर्थ के ASI को 35 हजार रुपए मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया किया गया है। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।

दुकानदार से मांगी थी रिश्वत

CBI के मुताबिक, 8 जुलाई को दर्ज शिकायत में ASI और हेड कांस्टेबल के खिलाफ रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इन दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे और उसके दोस्त से बाजार में सब्जी की दुकान चलाने के लिए रिश्वत मांगी थी। FIR के मुताबिक, ASI और हेड कॉन्स्टेबल ने दुकान चलाने की परमिशन के लिए 50 हजार रुपए की डिमांड की थी। इसके अलावा हर महीने 5-10 हजार रुपए देने को भी कहा था। हालांकि बाद में बातचीत के बाद दोनों आरोपी 35 हजार रुपए और हर महीने 2 हजार रुपए प्रति व्यक्ति लेने पर सहमत हुए।

रंगे हाथ आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित की शिकायत के बाद CBI ने केस दर्ज किया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, जिसमें आरोपी ASI फंस गया। CBI ने आरोपी ASI को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी हिरासत में है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि यह पहली बार नहीं रिश्वत लेने के आरोप में CBI ने कार्रवाई की है। इससे पहले CBI ने दिल्ली में आयकर विभाग के सीनियर अधिकारी अमित सिंघल को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक, अमित सिंघल ने शिकायतकर्ता को राजस्व विभाग में राहत न देने के नाम पर 45 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

Tags:    

Similar News