Delhi Murder: दिल्ली के बिंदापुर में बहू ने की एयरफोर्स से रिटायर्ड बुजुर्ग ससुर की हत्या, गिरफ्तार

Delhi Murder Case: दिल्ली में एक महिला ने अपने बुजुर्ग ससुर की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को महिला को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Updated On 2025-12-29 17:22:00 IST

दिल्ली में बहू ने की बुजुर्ग ससुर की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Murder Case: दिल्ली के बिंदापुर इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक महिला ने अपने बुजुर्ग ससुर की हत्या कर दी। आरोपी महिला ने अपने ससुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 62 साल के नरेश के तौर पर हुई है। वहीं आरोपी बहू की उम्र 30 साल है, जिसका नाम गीता बताया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक नरेश एयरफोर्स से एयरमैन के पद से रिटायर्ड था। मृतक बिंदापुर इलाके के सेवक पार्क में अपने बेटे, बहू और बेटी के साथ रहता था। नरेश की पत्नी की 4 महीने पहले 16 अगस्त को मौत हो गई थी।

नरेश का बेटा प्रवीण हैदराबाद में नौकरी करता है, कुछ दिन पहले ही प्रवीण दिल्ली आया था। पुलिस को जांच के दौरान पता लगा है कि गीता का अपने ससुर से प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर अक्सर झगड़ा होता था, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि आरोपी महिला ने ससुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है, जिससे तंग आकर उसने अपने ससुर की हत्या कर दी।

छत पर किया हमला

पुलिस पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया की वारदात के दिन यानी 27 दिसंबर शनिवार को नरेश छत पर अकेले बैठे हुए थे। उस दौरान गीता ने ससुर को मारना शुरू कर दिया, उस दौरान एक पड़ोसी ने उसे हमला करते हुए देख लिया, जिसके बाद उसने शोर मचाया। शोर सुनकर बुजुर्ग की छोटी बेटी और दूसरे लोग छत पर पहुंच गए, लेकिन तब तक गीता ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

ससुर घायल होकर वहीं गिर गए, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नरेश को बेहोशी की हालत में पाया। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जब आरोपी महिला से पूछताछ की तो उसने कहा कि उसे कोई भी अफसोस नहीं है, उसने कहा कि ससुर उसे काफी टॉर्चर करता था जिसकी वजह से वह काफी परेशान रहती थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News