Bulldozer Action: सेना की 165 करोड़ की जमीन पर था कब्जा, बुलडोजर आया तो बोले- रहम करें
दिल्ली कैंट में सेना की 5 एकड़ जमीन जमीन पर झुग्गियों के अलावा अवैध डेयरियां और दुकानें बनी थी। डिफेंस इस्टेट ऑफिस ने कार्रवाई करते हुए इस जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया।
दिल्ली कैंट में अवैध झुग्गियों पर चला बुलडोजर।
देश की राजधानी दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली सर्कल के डिफेंस इस्टेट ऑफिस ने दिल्ली कैंट में सेना की 5 एकड़ जमीन को अतिक्रमणकरियों से मुक्त कराया है। टीम जब बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची, तो लोगों ने खासा विरोध किया। लेकिन, भारी पुलिस की मौजूदगी के चलते एक नहीं चली। एक अधिकारी ने बताया कि इस जमीन पर झुग्गियों के अलावा अवैध डेयरियां और दुकानें भी चल रही थीं। अब बुलडोजर चलवाकर इन सभी अवैध निर्माण को ढहा दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली कैंट के बरार सक्वायर में सेना की 5 एकड़ जमीन पर पिछले काफी समय से अवैध कब्जा था। इस जमीन की कीमत करीब 165 करोड़ रुपये है। कब्जाधारकों को चेतावनी दी गई थी कि अपना सामान हटा लें। इसके बावजूद लोगों ने कब्जा बरकरार रखा। ऐसे में दिल्ली पुलिस के साथ कॉर्डिनेट कर इस अवैध निर्माण को ढहाने के लिए टीम मौके पर पहुंची। लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन भारी पुलिस की मौजूदगी के चलते कार्रवाई में व्यवधान नहीं डाल पाए।
मीडिया से बातचीत में डिफेंस इस्टेट ऑफिसर वरुण कालिया ने बताया कि जिस जमीन को कब्जा मुक्त कराया है, वह सामरिक इस्तेमाल के लिए है। लोगों को समझाया गया था कि इस जमीन पर अवैध निर्माण नहीं हो सकता है। जब कब्जाधारकों ने अपना सामान नहीं हटाया, तो यह कार्रवाई करनी पड़ी। इसके अलावा उत्तरी शाहदरा में दो किलोमीटर के क्षेत्र को अवैध निर्माण से मुक्त कराया है। साथ ही, जीटीबी हॉस्पिटल और लोनी रोड पर भी अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया गया। शास्त्री पार्क से लेकर खजूरी चौक और सिग्नेचर ब्रिज से भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
कोई खा रहा था खाना, कोई सोया था
मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय लोगों के हवाले से बताया गया कि जब टीम मौके पर पहुंची तो उनके आने का भी पता नहीं चला। टीम ने आनन-फानन में अवैध निर्माण को ढहाना शुरू कर दिया। कोई खाना खा रहा था तो कोई तोड़फोड़ की आवाज सुनकर जागा। इन लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें एक मिनट में सड़कों पर आने को मजबूर कर दिया है। अब पत्नी बच्चों के साथ सड़कों पर कैसे गुजारा हो पाएगा।
आप लगातार कर रही विरोध
दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन को लेकर सियासत जारी है। विशेषकर आम आदमी पार्टी लगातार दिल्ली बीजेपी पर निशाना साध रही है। हाल में आम आदमी पार्टी ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में दिल्ली के पूर्व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने चेतावनी दी थी कि अगर ऐसे झुग्गियों पर बुलडोजर चलता रहा तो पीएम आवास में भी घुस सकते हैं। बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा था कि यही बयान उनकी तानाशाही सोच दर्शाती है।