Bomb Threat: दिल्ली के ताज पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरातफरी
दिल्ली पुलिस डॉग स्कवायड और बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची। बहरहाल, होटल को खाली कराकर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। लेकिन अभी तक संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
दिल्ली के ताज पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली के ताज पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह पहला मौका नहीं है, जब दिल्ली पुलिस को फिर से दौड़ना पड़ा है। हालांकि हर बार धमकी झूठी पाई गई है, लेकिन ऐसी धमकियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ऐसे में दिल्ली पुलिस, डॉग स्कवायड और बम निरोधक दस्ता आदि को लेकर मौके पर पहुंच चुकी है। बहरहाल, होटल को खाली कराया जा रहा है। वहीं, बम की धमकी के बारे में पता चलने के बाद होटल में ठहरे मेहमानों के बीच अफरातफरी का माहौल है।
इस बार भी धमकी निकली झूठी
दिल्ली पुलिस ने करीब एक घंटे तक ताज पैलेस होटल की गहन तलाशी ली। जांच के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह धमकी होटल प्रबंधन को ईमेल के जरिये मिली थी। लेकिन यह धमकी झूठी मिली है। पुलिस ने ईमेल भेजने वालों की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली हाईकोर्ट को मिली थी धमकी
बता दें कि एक दिन पहले यानी शुक्रवार को धमकी मिली थी कि दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ा देंगे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया। लेकिन, घंटों की मशक्कत के बाद यहां भी किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।