सियासी उबाल: 'इंडी गठबंधन' नहीं 'घुसपैठिये बचाओ गठबंधन', शहजाद पूनावाला को क्यों आया गुस्सा?
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री की दिवंगत मां का अपमान करती है, लेकिन राहुल गांधी ने अभी तक माफी नहीं मांगी। अब टीएमसी एक कदम आगे बढ़ चुकी है।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का टीएमसी पर हमला।
तृणमूल कांग्रेस प्यार की दुकान नहीं बल्कि नफरत का अड्डा है। कांग्रेस पार्टी ने जहां प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के लिए बार-बार अपशब्द कहे, वहीं टीएमसी ISIS की भाषा बोलते हुए देश के गृह मंत्री का सिर कलम करने की बात कर रही है। इसलिए इंडी गठबंधन नहीं इसे घुसपैठिया बचाओ गठबंधन कहा जाता है।
यह बात भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की कथित टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कही। उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा ने मां काली, संवैधानिक संस्थाओं और राष्ट्रीय सुरक्षा पर उनके प्रभाव के बारे में जो भी अपमानजनक टिप्पणी की, उसके बारे में सभी को अच्छे से पता है। अब ऐसा लग रहा है कि पूरा गठबंधन खासकर तृणमूल कांग्रेस प्यार की दुकान नहीं बल्कि नफरत का अड्डा चला रही है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की दिवंगत माता के लिए अपशब्द बोलने के लिए राहुल गांधी ने अभी तक माफी नहीं मांगी। अब टीएमसी आईएसआईएस की भाषा बोलते हुए रोहिंग्या और अवैध घुसपैठियों के मामले में देश के गृह मंत्री का सिर कलम करने की बात कह रही है।
यह कैसी मानसिकता?
शहजाद पूनावाला ने कहा कि टीएमसी की यह कैसी मानसिकता है? जिहादी आतंकवादी ऐसा ही सोचते हैं। तृणमूल कांग्रेस के नेता घुसपैठियों को हटाने की बात पर गृहयुद्ध और खून खराबे की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए गठबंधन को घुसपैठिया बचाओ गठबंधन भी कहा जाता है।
टीएमसी सांसद की आपत्तिजनक टिप्पणी
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मेरा उनसे (अमित शाह) से सवाल है कि वो सिर्फ घुसपैठिया, घुसपैठिया, घुसपैठिया बोल रहे हैं। हमारा जो बॉर्डर है, उसकी रखवाली जो एजेंसी करती है, वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आता है।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री बोल रहे थे, तो पहली पंक्ति में बैठे गृह मंत्री उनकी बात सुन खीसें निपोर रहे थे। तालियां बजा रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर दूसरे देशों से रोजाना हजारों लाखों की संख्या में घुसपैठिये आ रहे हैं और हमारी मां बहनों पर नजर डाल रहे हैं, तो पहले आपको अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए। इसके बाद भी महुआ मोइत्रा नहीं रूकी और एक के बाद एक आपत्तिजनक बयान देती रहीं।