Delhi: औरंगजेब-बाबर से केजरीवाल की तुलना! BJP विधायक के बयान पर सदन में हंगामा
Delhi Assembly Ruckus: बीजेपी विधायक ने पूर्व सीएम केजरीवाल की तुलना मुगलों से कर दी। साथ ही उन्होंने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए। इसको लेकर विधानसभा में बवाल मच गया।
दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी विधायक का विवादित बयान।
BJP MLA Controversial Statement On Kejriwal: दिल्ली विधानसभा में बुधवार को बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच 'फांसी घर' को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। सदन में फांसी घर बनाम टिफिन रूम के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष आमने सामने हो गए। इसी बीच बीजेपी के विधायक ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिससे सदन में बवाल मच गया।
महरौली से बीजेपी विधायक गजेंद्र यादव ने केजरीवाल की तुलना मुगलों से कर दी। इस बयान का आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विरोध किया और जमकर नारेबाजी की। आप विधायकों ने केजरीवाल के खिलाफ बोले गए आपत्तिजनक शब्दों की सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग की।
बीजेपी विधायक ने क्या कहा?
बुधवार को दिल्ली विधानसभा में 'फांसी घर' को लेकर चर्चा चल रही है। इस दौरान बीजेपी विधायक गजेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल को लेकर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इतिहास तोड़ने में मुगलों की मानसिकता केजरीवाल में दिखती है। उन्होंने कहा कि औरंगजेब, बाबर और कुतुबुद्दीन ऐबक ने जैसे इतिहास को तोड़ा। इसी कड़ी में दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल का नाम भी याद रखेगी कि उन्होंने भी एक भवन में गलत तरीके से 'फांसी घर' का उद्घाटन कर दिया। गजेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि उन्हें इंटरनेट से जानकारी मिली है कि केजरीवाल ने साल 2014-22 के बीच खालिस्तानी आतंकी पन्नू से 134 करोड़ रुपये लिए।
सदन में मचा बवाल
अरविंद केजरीवाल को लेकर बीजेपी विधायक भाजपा के बयान के बाद सदन में बवाल मच गया। आप विधायकों ने विरोध करते हुए खूब नारे लगाए। इसके कारण 5 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही भी प्रभावित हुई। आप विधायकों ने मांग करते हुए कहा कि केजरीवाल के खिलाफ दिए गए बयान को सदन की कार्यवाही से बाहर निकाला जाए।
क्या है फांसी घर का मामला?
दरअसल, यह विवाद दिल्ली विधानसभा में मौजूद एक कमरे को लेकर है। इस कमरे को पिछली आप सरकार ने 'फांसी घर' के नाम पर उद्घाटन किया था। वहीं, बीजेपी का कहना है कि आप ने गलत तरीके से इस कमरे का उद्घाटन किया। बीजेपी का दावा है कि यह कमरा फांसी घर नहीं बल्कि टिफिन रूम था। इस मुद्दे को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा परिसर में फांसी घर 'आप' का झूठ है, जिसे हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा परिसर में ब्रिटिश कालीन 'फांसी घर' होने के 'आप' के दावे की जांच होनी चाहिए।