Delhi-NCR Water Parks: गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली के 3 शानदार वॉटर पार्क में करें फुल मौज, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

Water Parks in Delhi-Greater Noida: गर्मी की छुट्टियों के दिनों को खास बनाने के लिए हम दिल्ली के कुछ ऐसे वॉटर पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप गर्मी के दिनों में भी ठंडक का एहसास करेंगे। यह पार्क्स फैमिली ट्रिप के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

Updated On 2025-06-03 12:26:00 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Delhi-NCR Water Parks: गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए लोग अक्सर ऐसी जगहों की तलाश में रहते हैं, जहां उन्हें गर्मी से राहत मिल सके। छुट्टियों के दिनों में फैमिली ट्रिप पर जाने के लिए आज हम आपको दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बेस्ट वॉटर पार्क्स के बारे में बताएंगे। जहां चिलचिलाती गर्मी में भी आपको पानी के साथ ठंडक और फन दोनों मिलेगा। इन वाटर पार्क्स में आप परिवार के संग अपनी गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं।

वोबली वर्ल्ड एंटरटेनमेंट पार्क


वोबली वर्ल्ड एंटरटेनमेंट पार्क ग्रेटर नोएडा में स्थित है। गर्मियों में घूमने के लिए यह एक शानदार डेस्टिनेशन माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि यहां की वॉटर राइड्स, स्लाइड्स और एक्टिविटीज बच्चों से लेकर बड़ों तक को काफी लुभाती हैं। सभी की पसंद के अनुसार यहां पर रोमांचक राइड्स उपलब्ध हैं। भले ही आप स्पीड वाली रोमांचक राइड्स पसंद करते हों या सिर्फ पूल के किनारे बैठना पसंद करते हो। सभी पर्यटकों के लिए यहां कुछ न कुछ उपलब्ध है।

स्लाइड एंड स्प्लैश वॉटर पार्क


यह पार्क उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, जो रूटीन से हटकर अपना दिन बिताना चाहते हैं। इस पार्क में अक्वा डांस, फैमिली पूल, और तेज रफ्तार रेड ड्रैगन और बॉल स्पीड स्लाइड्स बच्चों से लेकर बड़ों तक ध्यान आकर्षित करने के लिए काफी हैं। पानी की मस्ती के साथ यहां का माहौल भी बहुत ही फ्रेश और एनर्जेटिक रहता है। ऐसे माहौल में आकर पर्यटक चिलचिलाती गर्मी को भूलकर अपनी छुट्टियां बेहतर ढंग से बिताते हैं।

वर्ल्ड्स वॉटर पार्क


वर्ल्ड्स वॉटर पार्क को मस्ती, सुकून और हरियाली का परफेक्ट कॉम्बो माना जाता है। गर्मियों के मौसम में आप किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं, जहां मस्ती के साथ शांति भी मिले, तो उनके लिए वर्ल्ड वॉटर पार्क एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। पार्क की हरियाली और शांत वातावरण एक अलग सुकून का एहसास कराते हैं।

कितनी देनी होगी टिकट की कीमत

ऐसा माना जाता है कि ग्रेटर नोएडा के वॉटर पार्क्स में टिकट की कीमत आमतौर पर 300 से 700 रुपये प्रति व्यक्ति होती है। जिसमें एंट्री फीस, खाना और लॉकर चार्ज शामिल रहता है। मार्च से जुलाई का महीना इन पार्क्स में घूमने के लिए बेहतर माना जाता है। क्योंकि इन दिनों मौसम ज्यादा गर्म रहता है, पानी की मस्ती का मजा दोगुना हो जाता है।

Tags:    

Similar News