Road Trip Destination: दिल्ली से रोड ट्रिप के लिए बेस्ट हिल स्टेशन, सफर के साथ भूल जाएंगे जिंदगी के गम

Road Trip Destination From Delhi: अगर आप शहर के शोर-शराबे से दूर किसी शांत जगह पर घूमने के लिए जाना चाहते हैं, तो हम आपको एक खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। यह हिल स्टेशन दिल्ली से कुछ ही घंटों की दूरी पर मौजूद है।

Updated On 2025-07-10 07:11:00 IST

दिल्ली से रोड ट्रिप के लिए बेस्ट हिल स्टेशन।

Road Trip Destination From Delhi: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और शहर की भागदौड़ से ऊब गए हैं, तो आप एक रोड ट्रिप की प्लानिंग कर सकते हैं। रोड ट्रिप हमेशा ही रोमांच और एडवेंचर से भरपूर होता है। राजधानी दिल्ली के आसपास कई हिल स्टेशन हैं, जहां पर आप परिवार या दोस्तों के साथ शॉर्ट ट्रिप पर मजे करने के लिए जा सकते हैं। यह हिल स्टेशन उत्तराखंड के नैनीताल से 56 किमी दूर पहाड़ों पर स्थित है, जिसका नाम रानीखेत हिल स्टेशन है। यह हिल स्टेशन रोड ट्रिप के लिए बेस्ट टूरिस्ट स्टेशन माना जाता है।

यह बेहद ही शांत और खूबसूरत इलाका है, जब समुद्र तल से 1,800 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है। दूर-दूर से टूरिस्ट यहां पर घूमने के लिए आते हैं। इतना ही नहीं, कई बॉलीवुड फिल्मों में भी इस हिल स्टेशन को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है। तो आइए जानते हैं इस खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में...

दिल्ली से 8 घंटे का सफर

दिल्ली से रानीखेत हिल स्टेशन तक का सफर आपके लिए एक रोमांचक सफर हो सकता है। आप दिल्ली से रानीखेत की दूरी रोड के जरिए 8 घंटे में पूरा कर सकते हैं। यह रास्ता जंगलों और पहाड़ों के बीच से होकर गुजरता है, जो आपकी जिंदगी का एक सुहावना सफर बन सकता है।

इस हिल स्टेशन के इतिहास की बात करें, तो साल 1869 में अंग्रेजों ने रानीखेत में कुमाऊं का हेडक्वार्टर स्थापित किया गया था। उस समय पर अंग्रेज इस जगह पर छुट्टियां मनाने के लिए जाते थे, क्योंकि ये जगह ठंडी और शांत है।

रानीखेत में घूमने के लिए जगहें

अगर आप रानीखेत हिल स्टेशन घूमने के लिए जाते हैं, तो वहां पर आप कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पर 700 साल पुराना धूला मंदिर है, जो अपने मां दुर्गा को समर्पित है। यह मंदिर अपने धार्मिक महत्व के लिए भक्तों के बीच लोकप्रिय है। इसके अलावा आप हैदाखान बालाजी मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कर सकते हैं। यह मंदिर आध्यात्मिकता और शांति के लिए जाना जाता है।

रानीखेत से करीब 1 घंटे की दूरी पर शीतलखेत टूरिस्ट प्लेस है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है। साथ ही नंदा देवी रेंज में जरूर जाएं, जहां पर हिमालय के बेहद सुंदर और आकर्षक दृश्य दिखाई देते हैं।


कैसे पहुंच सकते हैं रानीखेत?

अगर आप रानीखेत हिल स्टेशन रोड ट्रिप के जरिए 9 घंटे में पहुंच सकते हैं। यह रास्ता नैनीताल से होकर गुजरता है, जहां पर आप रास्ते में रुककर कई एक्टिविटीज कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फ्लाइट से रानीखेत पहुंचना चाहते हैं, तो आपको पंतनगर एयरपोर्ट पर उतरना होगा। इस एयरपोर्ट से रानीखेत की दूरी 119 किमी की दूरी पर है। यहां से आप टैक्सी करके रानीखेत पहुंच सकते हैं।

वहीं, अगर आप ट्रेन के जरिए जाना चाहते हैं, तो सबसे पास रेलवे स्टेशन काठगोदाम पड़ेगा। यह स्टेशन रानीखेत से 80 किमी दूर है। इस स्टेशन बस या टैक्सी के जरिए रानीखेत हिल स्टेशन जा सकते हैं। यहां पर आपको प्राइवेट होटलों के साथ-साथ सरकारी गेस्ट हाउस मौजूद हैं, जहां पर आप होम स्टे कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News