Police Encounter: दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, कुख्यात लुटेरा पप्पी गिरफ्तार

Delhi Encounter: दिल्ली के तुगलकाबाद में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने ATM लुटेरे पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Updated On 2025-08-30 12:05:00 IST

 दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में हुई मुठभेड़।  

ATM Robber Arrest Delhi Encounter: दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में पुलिस STF टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। गुप्त सूचना पर जब पुलिस बदमाश के ठिकाने पर पहुंची तो टीम को देखकर बदमाश ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे चारों ओर से घेरकर गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान हरियाणा के रहने वाले कु्ख्यात अपराधी पप्पी उर्फ पप्पू के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि बदमाश के खिलाफ हरियाणा समेत दिल्ली, केरल और राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं। बदमाश ATM लूट, गाड़ियों की चोरी जैसे मामलों में शामिल है।

पुलिस ने हथियार और मोटरसाइकिल जब्त की

पुलिस ने पप्पी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल, चार ज़िंदा गोलियां और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी ATM लूट से लेकर दिल्ली, हरियाणा केरल में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ करके उसके साथ शामिल दूसरे अपराधियों का भी पता लगाया जाएगा। पुलिस की तरफ से ऐसा माना रहा है कि पप्पू की गिरफ्तारी से दूसरे कई मामले सुलझ सकते हैं।

Tags:    

Similar News