India-Pak Match: 'पाकिस्तान से मैच खेलना देश से गद्दारी', भारत-पाक मैच पर भड़के केजरीवाल

India-Pak Match: भारत-पाक मैच को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है। 'आप' के चीफ अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलना देश के साथ गद्दारी है। इसके अलावा अन्य कई नेताओं ने भी इस मैच को लेकर आपत्ति जताई है।

Updated On 2025-09-14 16:48:00 IST

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

India-Pak Match: एशिया कप 2025 में आज यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान का मैच होने वाला है। भारत में बहुत से लोग भारत-पाक मैच का विरोध कर रहे हैं। सरकार से यह मैच रद्द कराने की मांग की जा रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने भी सरकार को निशाना बनाया है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलना देश के साथ गद्दारी है।

उन्होंने लिखा कि इस बात से हर भारतीय बेहद गुस्से में है। इससे पहले शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। वहीं, आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि खून और खेल एक साथ नहीं चल सकते हैं।

सौरभ भारद्वाज ने भी की निंदा

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहे मैच को लेकर 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय पहले ही पाकिस्तानी आतंकवादियों ने महिलाओं के पतियों को मार डाला। उस दौरान पूरा देश उनके साथ रोया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सरकार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। अब उन्हीं पाकिस्तानियों के साथ मैच खेलने के लिए दुबई पहुंच गए हैं।

इन रेस्टोरेंट का बहिष्कार करेगी 'आप'

'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पूरे देश में भारत-पाक मैच का विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली में उन सभी रेस्टोरेंट, बार और नाइट क्लबों का बहिष्कार करेंगे, जो भारत-पाक मैच का लाइव टेलीकास्ट करेंगे। 'आप' नेता ने कहा कि वे लोगों से इन रेस्टोंरेंट बार में न जाने के लिए कहेंगे। ऐसे लोगों को व्यापार करने का कोई अधिकार नहीं है।

'पाकिस्तान से मैच खेलने की जरूरत क्या?'

बता दें कि इससे पहले शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए 'एक्स' पर लिखा था, 'पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है? जब सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है?' केजरीवाल ने आगे लिखा कि क्या ये भी ट्रम्प के दबाव में किया जा रहा है? आख़िर ट्रम्प के आगे कितना झुकोगे?

भारत-पाक मैच पर बवाल क्यों?

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ हर तरह के संबंध तोड़ दिए हैं। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस ऑपरेशन के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह करके पहलगाम हमले का बदला लिया था। उस दौरान पूरे देश एकजुट होकर पाकिस्तान का विरोध कर रहा था।

हालांकि अब एशिया कप में भारत-पाक का क्रिकेट मैच होने जा रहा है। अब इसको लेकर देश के बड़ा वर्ग नाखुश है। उनका कहना है कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलना देश के साथ गद्दारी करने जैसा है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो चाहते हैं कि यह मैच हो।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News