Delhi Vegetable Market: दिल्ली ही नहीं, ये एशिया की भी सबसे बड़ी सब्जी मंडी

हम लोग जब मार्केट जाते हैं, तो बाजार से सब्जियां जरूर लाते हैं। रोजाना सब्जियां और फल भी खाते होंगे। लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर इतनी ज्यादा मात्रा में सब्जियां आती कहां से हैं। चलिए बताते हैं...

By :  sapnalata
Updated On 2025-07-13 16:31:00 IST

Asia and delhi largest vegetable and fruit market in delhi

Delhi Vegetable Market: दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग भी अपने आसपास की सब्जी मंडियों से अपने घर के लिए सब्जियां और फल खरीदकर लाते होंगे। क्या आपने कभी सोचा है कि इन छोटी मंडियों को सब्जियों और फलों की सप्लाई कौन करता है। हम दिल्ली की ऐसी सब्जी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है और दिल्ली एनसीआर के शहरों तक सब्जियों और फलों की आपूर्ति करती है। तो चलिये बताते है दिल्ली और एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी के बारे में...

एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी

बता दें कि भारत ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी देश की राजधानी दिल्ली में हैं। दिल्ली की इस सब्जी मंडी का नाम आजादपुर सब्जी मंडी है। यहां हर तरह की सब्जियां और फल मिलते हैं। इस मंडी का नाम 'चौधरी हीरा सिंह थोक सब्जी मंडी' भी है।

90 एकड़ में फैली यह सब्जी मंडी

एशिया सबसे बड़ी सब्जी और फल मंडी दिल्ली के आजादपुर में लगभग 90 एकड़ में फैली है। भारत और आसपास के देशों में शायद ही कोई ऐसी सब्जी हो, जो यहां न मिलती हो।

प्रतिदिन रोजाना आती है इतनी सब्जियां

आपको बता दें कि आजादपुर सब्जी मंडी में रोजाना फल और सब्जियों से भरे करीब 4 हजार से लेकर 5 हजार ट्रक आते हैं। इस मंडी में प्रतिदिन 5 हजार से लेकर 1 लाख किसान, ग्राहक और खरीदार भी आते हैं। आपको बता दें कि आजादपुर मंडी में लगभग 4 हजार से ज्यादा कमीशन एजेंट हैं, जो कृषि उत्पादों की खरीद-बिक्री करते हैं। इस मंडी में भारत के सभी राज्यों से फल और सब्जियां लाई जाती हैं।

प्रतिदिन होता है करोड़ों का कारोबार

आजादपुर मंडी में रोजाना करोड़ों रुपये का कारोबार-व्यापार होता है। इस मार्केट में छोटे-बड़े सभी व्यापारी अपना व्यापार करने के लिए आते हैं। हर उम्र के मजदूर देखे जा सकते हैं, उन्हें यहां रोजगार मिलता है।

1977 में हुई थी आज़ादपुर मंडी की स्थापना

दिल्ली की आजादपुर मंडी की स्थापना 1977 में मंडी समितियों की विभिन्न गतिविधियों और कल्याणकारी योजनाओं को व्यवस्थित, नियंत्रित और निर्देशित करने के लिए की गई थी। आज आजादपुर मंडी एरिया ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसे में आजादपुर मंडी में काम करने वाले व्यापारी, कर्मचारी इस समस्या के साथ ही सब्जी मंडी में सुविधाएं बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं।  

Tags:    

Similar News