Delhi Politics: दिल्ली सरकार पर भड़के केजरीवाल, बोले झुग्गियां तोड़ना बंद करो वरना..., वीरेंद्र सचदेवा ने दिया जवाब

Arvind Kejriwal: दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने का आरोप लगाते हुए जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल सीएम रेखा गुप्ता पर हमलावर हुए और कहा उनकी सरकार 3 साल भी नहीं चलेगी। वहीं उनकी इस बात को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार किया है।

Updated On 2025-06-29 15:49:00 IST

रेखा सरकार के लिए वीरेंद्र सचदेवा ने दिया अरविंद केजरीवाल को जवाब

Arvind Kejriwal: दिल्ली में एक के बाद एक जगह पर बुलडोजर एक्शन लिया जा रहा है। सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से घर बनाकर रह रहे लोगों को घर खाली करने का नोटिस दिया जा रहा है। घर खाली न करने पर बुलडोजर से घर तोड़े जा रहे हैं। इस पर स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पूरा मूल्य देकर जमीन खरीदी है और इसके बाद भी घर तोड़े जा रहे हैं। ऐसे में अपने बच्चों और बुजुर्गों को लेकर कहां जाएं।

आम आदमी पार्टी ने इन लोगों के समर्थन में जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रेखा सरकार पर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि अगर रेखा सरकार ने बुलडोजर चलाने बंद नहीं किए तो वो अपना कार्यकाल भी खत्म नहीं कर पाएंगी। तीन साल में ही उनकी सरकार खत्म हो जाएगी। उनकी इस बात पर वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार किया है।

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार पर किया वार

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'दिल्ली की बीजेपी सरकार का प्लान है कि दिल्ली की सभी झुग्गियों को तोड़ दिया जाए। दिल्ली में 40 लाख से ज्यादा झुग्गीवाले हैं। ये लोग इकट्ठे होकर सड़कों पर आंदोलन करेंगे। मैं अभी भी चेतावनी देता हूं कि सुधर जाओ झुग्गियां तोड़ना बंद करो। अगर नहीं किया, तो सिंहासन डगमगा जाएगा। इसी जंतर-मंतर से कांग्रेस का सफाया हुआ था। अगर बीजेपी ने झुग्गियां तोड़नी बंद नहीं की, तो इनकी सरकार 3 साल से ज्यादा नहीं चलेगी। हम अच्छी खासी दिल्ली छोड़कर गए थे। उस समय 24 घंटे बिजली आती थी। अब इनकी सरकार में घंटों पावर कट लगते हैं। एक साल बाद ये लोग दिल्लीवालों की मुफ्त बिजली भी बंद कर देंगे।'

वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार

वहीं अरविंद केजरीवाल के इस वार के बाद बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने और अपने नेताओं के भ्रष्टाचार के मामलों से लोगों को ध्यान भटकाने के लिए झुग्गीवालों की बात कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने झुग्गीवालों के नाम पर जो जनसभा बुलाई है, उसमें जोड़-तोड़ करके अपने टट्टुओं को बुलाया था। अब वे घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। अगर आपको झुग्गीवालों की इतनी ही चिंता है, तो बताएं कि कोविड के समय जब बीजेपी दिल्ली के झुग्गीवालों का ध्यान रख रही थी। उनके रहने और खाने का इंतजाम कर रही थी। तब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के झुग्गीवालों को दिल्ली से भगा रहे थे।

वीरेंद्र सचदेवा ने सवाल उठाया कि क्या अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के झुग्गीवालों के लिए मकान बनाए। जो 50 हजार मकान केंद्र सरकार की मदद से नरेला में बने, उन्हें केजरीवाल ने खंडहर कर दिया। अपने नाम पर मकान योजना कराने के लालच में उन्होंने किसी भी झुग्गीवाले को एक भी मकान नहीं दिया। अब वो मकान खंडहर बन चुके हैं। आज बीजेपी उन मकानों की मरम्मत कराकर और नए मकान बनाकर झुग्गीवालों को देने की बात कर रही है, तो अरविंद केजरीवाल को दिक्कत हो रही है।

Tags:    

Similar News