SSC Controversy: एसएससी परीक्षा में 'गड़बड़ियों' पर भड़के केजरीवाल, बोले- जवाब देना पड़ेगा

एसएससी परीक्षाओं में कथित अनियमिताओं के चलते शिक्षक और छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे को उठाकर सिस्टम से कई सवाल पूछे हैं।

Updated On 2025-08-02 17:50:00 IST

एसएससी परीक्षाओं में कथित गड़बड़ियों पर भड़के अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी ने स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी की परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले प्रदर्शनकारी छात्रों का समर्थन किया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे को उठाकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आखिर कब तक सिस्टम युवाओं की मेहनत का मजाक उड़ाएगा। आप सुप्रीमो ने कहा कि अब जवाब देना ही पड़ेगा।

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की परीक्षाओं में अनियमिताओं के आरोप में दिल्ली समेत कई जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। एसएससी पोस्ट फेज 13 भर्ती परीक्षा में कथित अनियमितता के चलते प्रदर्शन हो रहा है। आरोप है कि दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों और शिक्षकों पर वहां से खदेड़ दिया, जबकि वे शांतिपूर्ण तरीके से मंत्री जितेंद्र सिंह के समक्ष अपनी बात रखना चाहते थे। लेकिन, पुलिस ने न केवल खदेड़ा बल्कि कई शिक्षकों और छात्रों को भी हिरासत में ले लिया। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आज भी एनएसयूआई के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया गया है। 

आप ने SSC में गड़बड़ी का मुद्दा लपका 

आम आदमी पार्टी ने अब इस मुद्दे को लपक लिया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश का युवा सड़क पर लाठियां खा रहा है क्योंकि वो अपने भविष्य के लिए सवाल पूछ रहा है। एसएससी की परीक्षाएं लाखों युवाओं की जिंदगी बदल सकती है, लेकिन जब प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में हो तो भरोसा कैसे बचेगा।

दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि ये लाठी नहीं चली बल्कि बल्कि देश के युवाओं के सपनों और उम्मीदों पर वार हुआ है। उन्होंने कहा कि युवा पूछ रहा है कि कब तक सिस्टम उसकी मेहनत का मजाक उड़ाएगा? अब जवाब देना ही पड़ेगा।

यह है पूरा मामला

देश के अलग-अलग हिस्सों में एसएससी परीक्षाओं में धांधली को लेकर परीक्षार्थियों और शिक्षकों में खासा रोष है। इन गड़बड़ियों पर नकेल कसने और एसएससी परीक्षा प्रक्रिया में सुधार की मांग को लेकर 31 जुलाई को 'दिल्ली चलो' का मार्च प्रस्तावित किया गया था। लेकिन इससे पहले ही विरोध प्रदर्शन जोर पकड़ने लगा।

कई जाने माने शिक्षक भी दिल्ली स्थित कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग कार्यालय के पास जमा हो गए। वे मंत्री जितेंद्र सिंह से मिलना चाहते थे, लेकिन इजाजत नहीं मिली। शिक्षिका नीतू मैम ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरन शिक्षकों और परीक्षार्थियों को खदेड़ दिया बल्कि कुछ शिक्षकों और छात्रों को भी गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि कभी सपने में सोचा नहीं था कि ऐसा भी सलूक हो सकता है।

Similar News