Ghaziabad Police: अनिल दुजाना गैंग का बदमाश एनकाउंटर में ढेर, तीन पुलिसकर्मी भी घायल
गाजियाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि अनिल दुजाना अपने बदमाशों के साथ व्यापारियों से रंगदारी मांगने आ रहा है। पुलिस ने इन्हें घेरा तो फायरिंग शुरू कर दी। तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर
गाजियाबाद पुलिस ने अनिल दुजाना गैंग के सक्रिय सदस्य बलराम ठाकुर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। हालांकि तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। शव को जहां पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलराम ठाकुर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। दो दिन पहले ही उसने गाजियाबाद के एक लोहा कारोबारी से लाखों रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने लोहा कारोबारी की शिकायत पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अनिल दुजाना अपने बदमाशों के साथ व्यापारियों से रंगदारी मांगने के लिए गाजियाबाद आ रहा है। इस पर तुरंत पुलिस टीम गठित कर मौके के लिए रवाना कर दिया।
वेव सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस और अनिल दुजाना की गैंग के बीच आमना सामना हो गया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पांव पर गोली लगी और गिर गया। इस दौरान बाकी के बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान बलराम ठाकुर के रूप में हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
यह था पूरा मामला
गाजियाबाद के थाना मसूरी में 16 सितंबर को एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि 9 जुलाई को अज्ञात व्हाट्सऐप नंबर से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। कॉलर ने खुद को अनिल दुजाना गैंग का सदस्य बताया। खुद का नाम बलराम ठाकुर कहा था। धमकी दी थी कि अगर रंगदारी नहीं दी तो जान से मार देंगे। इसके बाद 13 जुलाई को बदमाशों ने व्यापारी का अपहरण कर लिया क्योंकि उसने उनकी कॉल उठानी बंद कर दी थी।
इसके बाद व्यापारी ने 2 लाख रुपये और 15 तोले आभूषण दिए, जिसके बाद उसकी जान बची। लेकिन कुछ समय बाद ही दोबारा से धमकी भरी कॉल आने लगी कि और पैसा चाहिए। इस पर उसने पुलिस थाने जाकर शिकायत दे दी। पुलिस ने अब मामले की जांच करते हुए एनकाउंटर में बलराम ठाकुर को ढेर कर दिया है, लेकिन अनिल दुजाना समेत बाकी बदमाश फरार हैं।