Delhi Hospital Fire: दिल्ली के अस्पताल में लगी भीषण आग, 1 की मौत, शीशे तोड़कर बचाए गए मरीज

Delhi Hospital Fire: दिल्ली के आनंद विहार में एक अस्पताल में भीषण आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Updated On 2025-08-09 16:50:00 IST
दिल्ली के अस्पताल में लगी आग।

Delhi Hospital Fire: दिल्ली के आनंद विहार इलाके में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पर एक अस्पताल में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। आग लगने से पूरे अस्पताल में चारों ओर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद राहत बचाव का कार्य शुरू हुआ।

फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण अस्पताल में धुआं भर गया, जिसकी वजह से मरीजों को बाहर निकालने में काफी परेशानी हुई। यह घटना आनंद विहार इलाके के कॉसमॉस अस्पताल की है। आग लगने के कारण धुएं से 4 लोग बेहोश हो गए। इसके अलावा कई मरीज अस्पताल में फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू किया गया।

शीशे तोड़कर बचाए गए मरीज

आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने शीशे तोड़कर मरीजों को रेस्क्यू किया गया। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।

अस्पताल के अंदर से मरीजों को बचाने के लिए शीशा तोड़ा गया, जिसके बाद उन्हें बाहर निकाला गया। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत बचाव के लिए मौके पर मौजूद है।

हादसे में 10 लोग घायल

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में शनिवार दोपहर आग लगी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना दोपहर 12:12 बजे मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि घायलों में से 3 की मामली चोटें आई हैं, जबकि 7 लोगों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News