Gurugram Viral Video: तौलिया लपेट कर सनबाथ ले रही थीं अमेरिकी युवतियां, चुपके से वीडियो बनाने लगा शख्स

Gurugram American Women Viral Video: कुछ अमेरिकी महिलाओं ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि जब वो भारत भ्रमण के दौरान गुरुग्राम के एक 5 स्टार होटल में सनबाथ ले रही थीं, तो उसी दौरान एक युवक उन्हें अपने कमरे से रिकॉर्ड करने लगा। हरिभूमि डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

Updated On 2025-06-19 17:55:00 IST

अमेरिकन लड़कियों का वायरल वीडियो।

Gurugram Viral Video: गुरुग्राम के डाउनटाउन इलाके के फाइव स्टार होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट होटल में कुछ अमेरिकी महिलाएं ठहरी हुई थीं। इस दौरान वे महिलाएं होटल के स्विमिंग पूल एरिया में तौलिया लपेटकर बैठी थीं और सनबाथ ले रही थीं। वे इसका वीडियो भी बना रही थीं। इसी दौरान उनके फोन में एक ऐसा शख्स कैद हुआ, जो काफी दूर अपने कमरे से महिलाओं का वीडियो बना रहा था। महिलाओं ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब 9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हरिभूमि डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

वायरल वीडियो में महिलाएं होटल के एक कमरे की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं कि कोई वहां से हमारा वीडियो बना रहा है। महिलाओं ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, अगर आप एक महिला हैं और भारत आने की योजना बना रही हैं, तो किसी पुरुष बॉडीगार्ड के बिना न आएं।


सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने उनसे उस व्यक्ति के बारे में शिकायत करने की अपील की। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि अपने पापा को वहां भेजो, वो अच्छे से डील करेंगे। वहीं बहुत से लोगों ने होटल प्रशासन से जवाबदेही की मांग की। हालांकि अब तक होटल प्रशासन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। कुछ लोगों ने भारत में सार्वजनिक और अर्ध-निजी स्थलों पर रिकॉर्डिंग के कानूनी पहलू पर बहस छेड़ दी।

भारत और अमेरिका के ड्रेस कोड में अंतर

वहीं महिलाओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट और शेयर की, जिसमें उन्होंने भारत और अमेरिका के ड्रेस कोड को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के ड्रेस कोड में काफी अंतर है। दिल्ली के लोगों की सोच कपड़ों को लेकर बहुत रूढ़िवादी है। यहां की महिलाएं स्विमिंग के समय भी पूरे कपड़े पहनती हैं।

ऐसे मामलों में कानूनी प्रावधान

भारतीय कानून में किसी निजी स्थान पर किसी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसे रिकॉर्ड करना दंडनीय अपराध है। सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की हरकत करना ग्रे जोन में आता है। 

Tags:    

Similar News