Delhi: दिल्ली में होगा पहला स्पीकर सम्मेलन, गृह मंत्री करेंगे शुभारंभ, जानें क्या-क्या खास?

All India Speakers Conference: दिल्ली में 24 और 25 अगस्त को ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का शुभारंभ गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। यहां जानें कार्यक्रम की खास बातें...

Updated On 2025-08-12 14:37:00 IST

दिल्ली विधानसभा में होगा ऑल इंडिया स्पीकर्स सम्मेलन का आयोजन।

All India Speakers Conference: दिल्ली में देश का पहले स्पीकर सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। दिल्ली विधानसभा के ऐतिहासिक भवन में 24 और 25 अगस्त को 'ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस' का आयोजन होगा। इसकी जानकारी दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम देश के पहले निर्वाचित केंद्रीय विधानसभा अध्यक्ष विट्ठलभाई पटेल की अध्यक्षता के 100 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।

इस सम्मेलन में विट्ठलभाई पटेल के जीवन और उनके संसदीय योगदान के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में विट्ठलभाई पटेल की भूमिका पर आधारित प्रदर्शनी भी लगेगी। साथ ही स्पेशल डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। इसके अलावा विशेष स्मारक डाक टिकट का भी लोकार्पण किया जाएगा। इस सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला इसका समापन करेंगे।

32 राज्यों के 90 अतिथि होंगे शामिल

दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि देश में पहली बार होने जा रहे इस कार्यक्रम में 32 राज्यों के 90 प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सभी राज्यों के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है। इनके प्रोटोकॉल के लिए दिल्ली सरकार ने बड़े अधिकारियों को नियुक्त किया है।

सम्मेलन में होंगे ये 4 सत्र

दिल्ली विधानसभा में होने जा रहे ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस में कुल 4 सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसमें पहला है विट्ठलभाई पटेल जी की संविधान और संसदीय संस्थाओं के निर्माण में भूमिका। दूसरा सत्र, स्वतंत्रता-पूर्व केंद्रीय विधानसभा के नेताओं का स्वतंत्रता संग्राम और सामाजिक सुधारों में योगदान। तीसरा शासन में पारदर्शिता और जनविश्वास के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका और चौथा सत्र भारत लोकतंत्र की जननी विषय पर आधारित होगा। विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि ये सत्र भारत की संसदीय परंपराओं, लोकतांत्रिक मूल्यों और आधुनिक शासन में तकनीक को लेकर गहन चर्चा का अवसर प्रदान करेंगे।

ये नेता करेंगे सम्मेलन की अध्यक्षता

स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि देश के बड़े नेता ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, एलजी विनय कुमार सक्सेना, सीएम रेखा गुप्ता, दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा होंगे।

विशेष स्मारक डाक टिकट का लोकार्पण

विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा देश का पहला ऐसा सदन है, जहां से क्रांतिकारियों और राष्ट्रीय नेताओं ने आजादी का आह्वान किया था। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विशेष स्मारक डाक टिकट का लोकार्पण करेंगे।

Tags:    

Similar News