AI Dental Scanner: केवल 10 सेकेंड में होगी दांतों की जांच, मोबाइल पर हाथोंहाथ मिलेगी रिपोर्ट

AI Dental Scanner: दिल्ली के मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल सांइंसेज में एआई डेंटल स्कैनर मशीनों की शुरुआत की गई है। ये मशीन 10 सेकेंड के अंदर दांतों की जांच कर रिपोर्ट दे देगी।

Updated On 2025-07-17 14:10:00 IST

दिल्ली के अस्पताल में एआई डेंटल स्कैनर

AI Dental Scanner: दिल्ली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस स्कैनओ एयर डिवाइस की शुरुआत की गई है। इसकी शुरुआत मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल सांइंसेज में हुई है। इस मशीन की मदद से मात्र 10 सेकेंड में दांतों और मसूढ़ों की जांच करके रिपोर्ट मोबाइल पर भेज दी जाएगी।

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्र पंकज कुमार सिंह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस स्कैनओ एयर डिवाइस का उद्घाटन किया। शुरुआत में संस्थान के अंदर ऐसी तीन मशीनें लगाई गई हैं।

खुद जांच और रिपोर्ट ले सकेंगे मरीज

स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने इस मशीन के बारे में बताया कि स्कैनओ एयर डिवाइस कान्टैक्टलेस स्क्रीनिंग और मॉनिटरिंग सिस्टम से युक्त है। इस मशीन से मरीज अपने दांतों और मसूढ़ों की जांच खुद ही कर सकेंगे और रिपोर्ट भी तैयार कर सकेंगे। ये मशीन दो मिनट के अंदर जांच से लेकर रिपोर्ट जनरेशन तक की पूरी प्रक्रिया पूरी कर लेगी। ये मशीन मसूढ़ों की बीमारियों कैविटी समेत तमाम तरह की दांतों की समस्या के बारे में सटीक रिपोर्ट देगी। इतना ही नहीं भविष्य में इस मशीन के जरिए प्री ओरल कैंसर के बारे में भी जान सकेंगे।

मशीन की खासियत?

  • स्कैनओ एयर मशीन की खासियत ये है कि ये मशीन एआई और स्मार्ट सेंसर से लैस है।
  • इस मशीन की मदद से मात्र 10 सेकेंड में दांतों की जांच हो जाएगी और रिपोर्ट भी मिल जाएगी।
  • इस मशीन में 16 क्षेत्रीय भाषाओं में वाइस असिस्टेंस की सुविधा दी गई है।
  • इसमें उपचार संबंधी वीडियो गाइडेंस और अप्वाइंटमेंट शेड्यूल की सुविधा भी दी गई है।
  • ये मशीन पोर्टेबल डिजाइन में है। इसे इधर-उधर ले जाने के लिए पहिए दिए गए हैं। साथ ही अलग-अलग ऊंचाई सेट करने की सुविधा भी दी गई है। 

स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में मिलेगी

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह केवल मशीनें नहीं, बल्कि स्मार्ट एआई टूल्स हैं, जो दांतों की समस्याओं की तुरंत पहचान कर सकते हैं। इससे डॉक्टर और मरीज दोनों का समय बचेगा और साथ ही अस्पताल की भारी भीड़ को सही ढंग से प्रबंधित करने में मदद मिलेगी। ये मशीनें स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करेंगी। ऐसी तकनीकों से संक्रमण का खतरा कम होगा और इलाज की गति और गुणवत्ता भी बढ़ेगी।

Tags:    

Similar News