Huma Qureshi Cousin Murder: हुमा कुरैशी के चचेरे भाई को किसने मारा? CCTV फुटेज में दिखी वारदात, 2 गिरफ्तार
Huma Qureshi Cousin Murder:: दिल्ली में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या का मामला सामने आया है। हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कथित रूप से पार्किंग विवाद के चलते की गई है।
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या।
Huma Qureshi Cousin Brother Murder: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है। कथित रूप से पार्किंग विवाद के कारण बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या हो गई। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हत्या की वारदात गुरुवार रात करीब 11 बजे निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल लेन में हुई। पुलिस ने बताया कि स्कूटी पार्किंग को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जो बड़ी वारदात में बदल गया। इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान उज्जवल (19) और गौतम (18) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि निजामुद्दीन इलाके में भोगल के चर्च लेन निवासी आसिफ कुरैशी का अपने घर के सामने स्कूटर पार्क करने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया।
जानकारी के मुताबिक, आसिफ ने आरोपियों से कहा था कि घर के गेट के बाहर स्कूटर पार्क न करें, लेकिन उन लोगों ने बात नहीं मानी। यह विवाद थोड़ी ही देर में काफी ज्यादा बढ़ गया, जिसके बाद आरोपियों ने धारदार हथियार से आसिफ पर हमला कर दिया। इस हमले में आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद आसिफ को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
'साजिश के तहत हत्या'
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मृतक की पत्नी का दावा है कि उनके पति को जानबूझकर साजिश के तहत मारा गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना से पहले भी कई बार किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। उन्होंने बताया कि आसिफ उन्हें भाई कहकर बात करते थे, लेकिन वे लोग उन्हें गालियां देते थे।
मृतक की पत्नी के अनुसार, गुरुवार रात जब आसिफ खाना खाने जा रहे थे, उसी समय पड़ोसी ने गेट पर स्कूटर लगा दिया। इस पर आसिफ ने कहा कि भाई थोड़ा साइड कर लो, महिलाएं हैं। पैर में रॉड डली है, चोट वगैराह लग जाएगी, लेकिन उन लोगों ने बदतमीजी करनी शुरू कर दी।