AC Skywalk: ब्लू लाइन से नोएडा एक्वा लाइन को जोड़ने वाला स्काईवॉक तैयार, जानें कब होगा शुरू?

AC Skywalk: दिल्ली मेट्रो और नोएडा मेट्रो को जोड़ने के लिए एसी स्काईवॉक 2 अक्टूबर को शुरू कर दिया जाएगा। इसके शुरू होने के साथ ही दिल्ली और नोएडा मेट्रो के लिए अलग-अलग टिकट लेने का झंझट भी खत्म हो जाएगा।

Updated On 2025-09-30 08:20:00 IST

नोएडा और दिल्ली मेट्रो को जोड़ने वाला एसी स्काईवॉक।

AC Skywalk: नोएडा की एक्वा लाइन को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से जोड़ने की कवायद को अंतिम रूप दे दिया गया है। नोएडा और दिल्ली मेट्रो को जोड़ने के लिए एसी स्काईवॉक बनकर तैयार हो गया है। कहा जा रहा है कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर एसी स्काईवॉक को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। स्काईवॉक के शुरू होने के बाद लोगों को एक्वा लाइन से ब्लू लाइन आने-जाने के लिए मेट्रो स्टेशन से बाहर नहीं निकलना होगा। साथ ही दो बार चेकिंग नहीं करानी होगी।

पहले नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन से दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन जाने के लिए ई-रिक्शा सुविधा मिलती थी। हालांकि बाद में इस सुविधा को भी खत्म कर दिया गया। इसके बाद यात्रियों को पैदल मेट्रो लाइन चेंज करनी पड़ रही थी। इससे लोगों का समय बर्बाद होता था और उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब उनकी ये समस्या दो दिनों बाद खत्म हो जाएगी।

बता दें कि सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन (ब्लू लाइन) और सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन (एक्वा लाइन) को जोड़ने के लिए इस स्काईवॉक को बनाया गया है। इसकी चौड़ाई 5 मीटर और लंबाई 420 मीटर है। पूरा स्काईवॉक एसी कूलिंग के साथ तैयार किया गया है। इसमें यात्रियों को ट्रैवेलटर (स्वचालित रास्ता) और लिफ्ट की सुविधा दी गई है। इस ट्रैवेलटर की गति 0.5 मीटर प्रति सेकंड है। इस स्काईवॉक को बनाने में लगभग 40 करोड़ रुपए की लागत आई है। जानकारी के अनुसार इस स्काईवॉक को बनाने का काम साल 2023 में शुरू हो गया था।

दिल्ली मेट्रो और नोएडा मेट्रो को जोड़ने वाले इस स्काईवॉक के शुरू होने के बाद यात्रियों को बार-बार टिकट भी नहीं लेना होगा। वो एक ही टिकट से पूरी यात्रा कर सकेंगे। साथ ही उन्हें मेट्रो लाइन चेंज करने के लिए एक स्टेशन से निकलकर दूसरे स्टेशन तक भी नहीं जाना होगा। बता दें कि इस स्काईवॉक का काम लगभग पूरा हो चुका है। बचा हुआ छोटा-मोटा काम 30 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद 2 अक्टूबर से इसे आम जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News