DUSU Election: डूसू चुनाव के लिए ABVP ने जारी किया घोषणा पत्र, 5000 से ज्यादा छात्रों ने की भागीदारी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डूसू चुनाव के लिए आज घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र को बनाने के लिए 5000 से अधिक छात्रों की राय ली गई है।

Updated On 2025-09-13 16:54:00 IST

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डूसू चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज डूसू चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी कर दिया है। एबीवीपी का कहना है कि यह घोषणा पत्र पांच हजार से ज्यादा छात्रों की राय के अनुरूप तैयार किया गया है।

डूसू अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आर्यन मान, उपाध्यक्ष पद पर गोविंद तंवर, संयुक्त पद पर उम्मीदवार कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार दीपिका झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आर्यन मान ने कहा कि हमने 5000 से अधिक छात्रों की सलाह ली और उन मुद्दों की पहचान की, जिसे प्राथमिकता के आधार पर सुलझाना होगा। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ हमारा समर्थन है, आने वाले चुनाव में पक्की जीत होने का भरोसा है।

यह विद्यार्थी परिषद का घोषणा पत्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी का कहना है कि विद्यार्थी परिषद ने जो घोषणा पत्र जारी किया है, उसे एबीवीपी द्वारा तैयार नहीं किया गया है। यह घोषणा पत्र उन छात्रों की सलाह पर तैयार किया गया है, जो कि उन्होंने विद्यार्थी परिषद को दिए थे। इस घोषणा पत्र को तैयार करने में 5000 से अधिक छात्रों ने सहयोग किया। उन्होंने डूसू चुनाव में एबीवीपी की विद्यार्थी परिषद के विजयी होने का दावा किया।

कब होंगे डूसू चुनाव

डूसू चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया 11 सितंबर को ही समाप्त हो गई थी। अब सभी को डूसू चुनाव के लिए मतदान के दिन का इंतजार है। डूसू चुनाव 18 सितंबर को होगा, जबकि मतगणना 19 सितंबर की सुबह से शुरू हो जाएगी। दोपहर तक डूसू चुनाव के नतीजे सामने आने की उम्मीद है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Similar News