Abhishek Bachchan: AI से बॉलीवुड परेशान...ऐश्वर्या के बाद अभिषेक बच्चन पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट, क्या है मांग?
Delhi High Court: अभिषेक बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। उन्होंने कोर्ट से उन वेबसाइटों पर रोक लगाने का आग्रह किया जो एआई के जरिए उनकी फेक वीडियो-तस्वीर बनाकर इस्तेमाल कर रहे हैं।
अभिषेक बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
Abhishek Bachchan Moves Delhi High Court: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के बाद अब एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। अभिषेक बच्चन ने मांग की है कि एआई-जनरेटेड वीडियो और उनके सिग्नेचर वाली फर्जी तस्वीरों का गलत तरीके से इस्तेमाल करने वाली वेबसाइटों पर रोक लगाई जाए। अभिषेक बच्चन की ओर से दायर याचिका में उन्होंने हाईकोर्ट से अनुरोध किया कि उन सभी वेबसाइट और प्लेटफॉर्म पर रोक लगाई जाए। अभिषेक बच्चन ने प्रचार और व्यक्तिगत अधिकारों की रक्षा करने की मांग की है।
2 बजे होगी सुनवाई
अभिषेक बच्चन द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई याचिका पर अदालत ने सवाल उठाए हैं। हाईकोर्ट के जस्टिस तेजस करिया ने अभिषेक बच्चन के वकील को कोर्ट के सवालों का जवाब देने के लिए कहा है। कोर्ट इस मामले की दोपहर 2:30 बजे सुनवाई करेगा।
वहीं, अभिषेक बच्चन के एडवोकेट प्रवीण आनंद ने बताया कि प्रतिवादी (जिनके खिलाफ याचिका लगाई गई है) एक्टर के एआई-जनरेटेड वीडियो बना रहे हैं और उनके द्वारा हस्ताक्षरित फर्जी तस्वीरें और यौन रूप से स्पष्ट सामग्री भी बना रहे हैं।
ऐश्वर्या राय ने भी लगाई थी याचिका
इससे पहले मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। ऐश्वर्या राय ने हाईकोर्ट से अपनी तस्वीरों और नाम के अनधिकृत इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने याचिका में कहा कि बिना परमिशन के उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें साधारण फोटो से लेकर एआई से बनाई गई तस्वीरें शामिल हैं। इस पर जस्टिस तेजस करिया ने एक मौखिक आदेश दिया कि वे प्रतिवादियों को चेतावनी देने के लिए अंतरिम आदेश पारित करेंगे।
बता दें कि इन दिनों एआई का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। कुछ लोग एआई का इस्तेमाल अपने निजी काम के लिए करते हैं, लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो इसका दुरुपयोग कर रहे हैं। आए दिन एक्टर-एक्ट्रेस और बड़ी हस्तियों को बदनाम करने के लिए उनकी फेक वीडियोज बनाने के मामले सामने आते रहते हैं।