Delhi Politics: माँ दुर्गा के साथ PM मोदी की भी लगेगी फोटो, 'आप' बोली- 'पूजा करनी पड़ेगी'

Delhi Politics: सीएम रेखा गुप्ता ने हाल ही में एक समारोह के दौरान लोगों से अपील की कि 17 सितंबर को पीएम का जन्मदिन है। ऐसे में मां दुर्गा के चरणों के पास पीएम मोदी की फोटो भी रखी जाए। इसको लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सीएम रेखा पर निशाना साधा है।

Updated On 2025-09-09 17:25:00 IST
सौरभा भारद्वाज ने सीएम रेखा पर साधा निशाना।

Delhi Politics: हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोगों से अपील की कि 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है। ऐसे में उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा के अनेकों काम किए जाएं। साथ ही दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा के चरणों के नीचे पीएम मोदी की तस्वीर लगाकर उन्हें आशीर्वाद दिलाया जाए। इसको लेकर अब राजनीति तेज हो गई है।

आम आदमी पार्टी के 'बेरोजगार' नेता सौरभ भारद्वाज ने सीएम के इस फरमान पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का फरमान आया है कि अब दुर्गा पूजा में PM मोदी की तस्वीर लगाई जाए।

उन्होंने कहा कि बंगाली लोग मां दुर्गा की पूजा-अर्चना में काफी आस्था और विश्वास रखते हैं। दुर्गा पूजा के लिए वे लोग कई महीने पहले से तैयारियां शुरू करते हैं। बड़े रीति-रिवाज से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है। रीति-रिवाज और परंपरा से मां की आरती होती है। तो अब बंगाली भाई-बहनों को मां दुर्गा के साथ पीएम मोदी की भी पूजा करनी होगी? उन्होंने लिखा कि 1200 यूनिट फ्री बिजली मतलब है12000 रुपये। बीजेपी सरकार 12000 रुपए में में बंगला अस्मितार्म और आस्था खरीदना चाहती है। सुन लो , इतनी सस्ती नहीं है।

बता दें कि हाल ही में सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया था कि दिल्ली सरकार दुर्गा पूजा और रामलीलाओं के आयोजन के लिए हर आयोजक को 1200 यूनिट बिजली फ्री देगी। बिजली मीटर लगाने के लिए मात्र 25 फीसदी सिक्योरिटी राशि जमा करानी होगी। इसके अलावा आयोजन स्थलों पर साफ-सफाई, पानी के टैंकर, शौचालय, एंबुलेंस, फायर टेंडर, पार्किंग, सिक्योरिटी और ट्रैफिक मैनेजमेंट के भी इंतजाम किए जाएंगे।

ऐसे में अब सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि दुर्गा पूजा में मां के चरणों के पास पीएम मोदी की भी फोटो लगाई जाए। इस पर आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि अब बंगाली भाई-बहनों को मां दुर्गा के साथ ही पीएम मोदी की भी पूजा करनी होगी?

Tags:    

Similar News