Saurabh Bhardwaj: भारतीय कप्तान पर फिर भड़के सौरभ भारद्वाज, सूर्य कुमार यादव को लेकर कही ये बात
Saurabh Bhardwaj: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार क्रिकेटर्स और सरकार पर हमलावर है। 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव पर तीखी टिप्पणी की है।
AAP नेता सौरभ भारद्वाज और भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव।
Saurabh Bhardwaj On Surya Kumar Yadav: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं का गुस्सा कम होने का नाम का नही ले रहा है। आप नेताओं ने भारत-पाक मैच का जोर-शोर से विरोध किया। वहीं, मैच होने के बाद एक बार फिर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव पर तीखी टिप्पणी कर दी है। दरअसल, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की।
इस जीत को कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारतीय सेना और पहलगाम में शहीद हुए पीड़ितों को समर्पित किया। इसी को लेकर आप नेता ने सूर्य कुमार यादव पर तंज कसा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा कुछ किसी शहीद की विधवा के सामने कहा होता, तो वो उनका दिमाग ठीक कर देती। सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सूर्य कुमार यादव ने बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़कर ऐसा बयान दिया।
'खेल को खेल रहने दो, राजनीति मत करो'
सौरभ भारद्वाज ने भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव पर जमकर निशाना साधा। भारद्वाज ने कहा कि उन्हें (सूर्य कुमार यादव) खेलना चाहिए, पैसा कमाना चाहिए। लेकिन बीजेपी की स्क्रिप्ट नहीं सुनानी चाहिए। सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'मैंने जो कहा उस पर मैं आज भी कायम हूं। खिलाड़ी हो, खेल खेलो खूब पैसे कमाओ। मगर आतंकवादी देश के साथ खेल के बाद शहीदों के नाम पर पॉलिटिक्स मत खेलो। बीजेपी सरकार की स्क्रिप्ट मत सुनाओ।
भारद्वाज ने आगे लिखा कि 'हमारी जीत शहीदों को समर्पित' वाला ज्ञान अगर किसी शहीद की विधवा या बुजुर्ग मां के सामने दिया होता, तो वो वहीं दिमाग ठीक कर देती। बता दें कि इससे पहले भी सौरभ भारद्वाज ने सूर्य कुमार यादव पर बड़े बयान दिए थे।
सौरभ भारद्वाज ने पहले भी दी थी चुनौती
बता दें कि इससे पहले सोमवार को आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव को बड़ी चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि भारतीय कप्तान ने भारत-पाक मैच से जितना पैसा कमाया है, उसे पीड़ितों के नाम कर दो। आप नेता ने कहा था कि अगर तुम्हारी बीसीसीआई, आईसीसी की औकात है, तो जितना पैसा कमाया है वो शहीदों की विधवाओं को दे दो। इसको लेकर सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि वो अब भी अपनी बात पर कायम हैं।