दिल्ली के अस्पतालों में बढ़े मरीज: 'आप' ने किया प्रदर्शन, मोहल्ला क्लीनिकों की समझाई अहमियत

कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया। विधायक ने आरोप लगाया कि मोहल्ला क्लीनिक बंद होने से जनता परेशान है, वहीं सरकार सिर्फ स्टीकर चिपकाने में व्यस्त है।

Updated On 2025-11-06 14:41:00 IST

आप विधायक कुलदीप कुमार मरीजों से बातचीत करते हुए। 

मौसम में बदलाव और वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में सर्दी, जुकाम और वायरल के अलावा सांस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके चलते अस्पतालों की ओपीडी दोगुना हो चुकी है। इन सबके मद्देनजर आम आदमी पार्टी लगातार मोहल्ला क्लीनिक के मुद्दे को उठा रही है। कोंडली से आप विधायक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम विनोद नगर स्थित मोहल्ला क्लीनिक के पास प्रदर्शन किया। साथ ही, मरीजों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं पूछीं।

आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने राज्य के 200 से ज्यादा वर्ल्ड क्लास मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए हैं। इन मोहल्ला क्लीनिकों में हर रोज 20,000 से ज्यादा मरीजों का इलाज होता था। बीजेपी सरकार के इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ आज प्रदर्शन किया जा रहा है। आम जनता भी हमारे साथ सड़कों पर उतरी है।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली में शानदार मोहल्ला क्लीनिक बनवाए, उनके इस मॉडल की पूरी दुनिया में तारीफ हुई। लेकिन, मोहल्ला क्लीनिक जो दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ की हड्डी है, उसे तोड़कर स्वास्थ्य सेवाओं को भंग किया जा रहा है।

वादों से मुकरने का लगाया आरोप

आप विधायक ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेताओं ने वादा किया था कि दिल्ली में अगर सरकार बनी तो जनहित की योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने पूछा कि मोहल्ला क्लीनिक योजनाओं को फिर क्यों बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सरकार आम सरकार या गरीब व्यक्ति की सरकार नहीं है। यह सरकार आफत बनकर टूट पड़ी है।

मीडिया ने सवाल पूछा कि सिर्फ किराये के भवनों में चल रहे मोहल्ला क्लीनिकों को बंद किया जा रहा है, तो जवाब दिया कि हमारे यहां पांच मोहल्ला क्लीनिक है और एक भी किराये के भवन में नहीं चल रहा। उन्होंने कहा कि सीएम भी झूठ बोलती हैं। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करके दिल्ली की जनता से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Similar News