CM Rekha Gupta: सीएम रेखा गुप्ता पर हमला, सौरभ भारद्वाज ने पुराना वीडियो शेयर कर कसा तंज

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता आज सरकारी आवास पर जनसुनवाई कर रही थी। इस दौरान एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया। सभी दल इसकी निंदा कर रहे हैं, लेकिन आप नेता सौरभ भारद्वाज ने निंदा करने के साथ ही तंज भी कस दिया है।

Updated On 2025-08-20 13:46:00 IST

सौरभ भारद्वाज ने सीएम रेखा गुप्ता पर कसा तंज

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर आज एक शख्स ने हमला कर दिया। आरोपी की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी राजेश भाई खिमजी सकरिया के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उधर, तमाम राजनेता इस घटना की निंदा कर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटना को निंदनीय बताते हुए दिल्ली पुलिस से उचित कार्रवाई का भरोसा जताया है। लेकिन, आम आदमी पार्टी दिल्ली के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने भी इस घटना की निंदा की, लेकिन बाद में एक के बाद एक ऐसे ट्वीट किए, जो कि तंज से भरे थे। सबसे पहले बताते हैं कि सौरभ भारद्वाज ने इस घटना की निंदा करते हुए क्या कहा...

हिंसा की कोई जगह नहीं- सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने पहले ट्वीट में लिखा कि लोकतंत्र और सभ्य समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। कोई भी हिंसा, हर तरह की हिंसा की सिर्फ और सिर्फ निंदा होनी चाहिए। उन्होंने आगे लिखा कि हम वो नहीं, जो किसी भी हिंसा को जस्टिफाई करें। आशा है सभी दल अनुसरण करेंगे। हम रेखा गुप्ता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।

इसके बाद बदलने लगे सुर

इस ट्वीट के करीब 37 मिनट बाद सौरभ भारद्वाज ने दोबारा से पोस्ट की। उसमें लिखा, 'जब जब अरविंद केजरीवाल जी पर किसी ने हमला किया, इतनी जल्दी में तो दिल्ली पुलिस के होनहार अफसर मीडिया में खबर प्लांट कर देते थे कि हमलावर केजरीवाल से क्यों नाराज था? अब सरकार और CM बदल गई है, होनहार पुलिस अफसर कन्फ्यूज हैं।

इसके बाद सौरभ भारद्वाज ने दो और ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने राजेश भाई खिमजी सकरिया के डॉग लवर होने, गुजरात से ताल्लुक होने और किसी राजनीतिक दल से संबंध न होने की जानकारी लिखी है। लेकिन इसके बाद जो पोस्ट लिखी, उसमें सीधी तरह से सीएम रेखा गुप्ता पर तंज कसता दिखाई दे रहा है।

सौरभ भारद्वाज ने रेखा गुप्ता पर तंज कसा

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने 1.10 मिनट पर फिर से पोस्ट लिखी। इसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें भारी हंगामे के बीच रेखा गुप्ता सामान फैंकती नजर आ रही है। वीडियो पर लिखा है कि बीजेपी मेयर कैंडिडेट ने ये क्या किया। भारद्वाज ने इस पोस्ट पर लिखा कि मैं किसी भी तरह की हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं।

इस पोस्ट पर यूजर्स भी विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

Similar News