AAP का बीजेपी पर हमला: सौरभ भारद्वाज बोले- 'भीड़ जुटाने के लिए लोगों को धमका रहे विधायक'

Saurabh Bhardwaj: आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता भीड़ जुटाने के लिए लोगों को जबरदस्ती और डरा धमकाकर रैलियों में बुला रहे हैं।

Updated On 2025-09-13 16:32:00 IST

आप नेता सौरभ भारद्वाज

Saurabh Bhardwaj: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। सौरभ भारद्वाज का कहना है कि दिल्ली की जनता बीजेपी से परेशान है। इसके कारण लोग बीजेपी की रैलियों में नहीं जाना चाहते। इसके कारण बीजेपी नेताओं को जबरदस्ती भीड़ इकट्ठी करनी पड़ती है।

उन्होंने एक रैली का उदाहरण देते हुए कहा कि एक रैली के दौरान भीड़ न जुटने पर बीजेपी ने एमसीडी कर्मचारियों को डरा-धमकाकर रविवार को छुट्टी वाले दिन उन्हें बसों में भरकर रैली में ले जाया गया। उन्होंने कहा कि 17 सिततंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनमदिन पर मंगोलपुरी के संजय गांधी ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन होना तय है। इस कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता भी आने वाली हैं लेकिन बीजेपी नेताओं को इस बात की चिंता है कि इस उद्घाटन समारोह में भीड़ जुटेगी या नहीं।

वहीं नेता सौरभ भारद्वाज ने मंगोलपुरी के बीजेपी विधायक राजकुमार चौहान पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें वे लोकल मार्केट में सभा के दौरान वे लोगों को धमका रहे हैं। वे लोगों से कह रहे हैं कि जल्द ही मुख्यमंत्री इस ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करने आ रही है। आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि उनके विधायक रैलियों में भीड़ बढ़ाने के लिए लोगों को धमकी दे रहे हैं। वे लोगों से जबरदस्ती रैलियों में शामिल होने के लिए कह रहे हैं।

वहीं इससे पहले सौरभ भारद्वाज ने पाकिस्तानी खिलाडी का पुतला जलाया था। इसके बाद उन्होंने कहा कि जब पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ। इस बीच उनका 'सिंदूर' मिट गया। उस समय पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने हमारी बहनों का मजाक उड़ाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा था कि असीम मुनीर हमारी बहनों का सुहाग बचा रहे हैं। अब हम उन्हीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए टीम भेज रहे हैं। क्या हम पैसे के लिए पागल हो गए हैं?

Tags:    

Similar News