Delhi Murder: दिल्ली में 34 साल के युवक की हत्या, खजूरी चौक पर मिली लाश
Delhi Murder: दिल्ली के खजूरी चौक इलाके में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
दिल्ली पुलिस।
Delhi Murder: उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी चौक पर गुरुवार देर रात एक लाश मिली, जो खून से लथपथ हालत में थी। मृतक की पहचान 34 वर्षीय नाई गजेंद्र के रूप में हुई है। गजेंद्र दयालपुर का निवासी है और पेशे से एक नाई था। वो आसपास की ही एक दुकान में काम करता है। मृतक के शरीर पर चाकू के कई निशान पाए गए हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात लगभग 11.27 बजे न्यू उस्मानपुर थाने की पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि खजूरी चौक पर एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने देखा कि खजूरी चौक के पास खदर इलाके में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। फोरेंसिक टीम को मामले की सूचना दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर खून के सैंपल, चाकू के निशान और दूसरे सबूत इकट्ठे किए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
शुरुआती जांच में सामने आया कि चाकू से गोदकर युवक की हत्या की गई। हत्या करने के लिए युवक पर कई बार वार किए गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही गजेंद्र की हत्या की वजह पता चल सकेंगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गजेंद्र एक सीधा और शांत स्वभाव का इंसान था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी या लड़ाई-झगड़ा भी नहीं था। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि ये हत्या किसी आपसी विवाद या लूटपाट के लिए की गई है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।