Car Theft In Delhi: SUV कार में पीछे से घुसे 3 बदमाश, बंदूक की नोक लूटी SUV कार, पुलिस कर रही तलाश

Pistol and Car Theft In Delhi: दिल्ली में कुछ बदमाशों ने बंदूक की नोक के दम पर एक शख्स से कार लूट ली। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Updated On 2025-06-17 16:16:00 IST

दिल्ली में बदमाशों ने शख्स से लूटी कार।

Car Theft In Delhi: राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली के साउथ-वेस्ट इलाके में कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया के पास 3 बदमाशों ने कथित तौर पर ड्राइवर को बंदूक से डराकर एक टाटा हैरियर SUV चुरी ली। यह घटना रविवार शाम करीब 5 शहीद जीत सिंह रोड की है। पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर सागर अपनी मालिक की SUV में बैठकर एक रेस्टोरेंट के बाहर इंतजार कर रहा था।

इसी दौरान कुछ बदमाश पीछे से आकर गाड़ी में घुस गए और बंदूक तानकर गाड़ी अपने कब्जे में ले लिया। बदमाशों ने ड्राइवर को पीछे की सीट पर बैठाया और एक घंटे बाद गाड़ी लेकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, इस घटना के दौरान ड्राइवर के मालिक अपनी पत्नी के साथ एक एक पार्टी में शामिल होने के लिए रेस्टोरेंट के अंदर गए थे।

ड्राइवर से की मारपीट
ड्राइवर सागर ने बताया कि वह रेस्टोरेंट के बाहर गाड़ी खड़ी करके उसमें बैठा था, उसी दौरान कुछ बदमाश पीछे से गाड़ी के अंदर घुस गए। सागर ने बताया कि बदमाशों ने SUV कार लूटने के साथ ही उसका मोबाइल और कैश छीन लिया। इसके अलावा उसके साथ मारपीट भी की। सागर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनमें से एक शख्स के पास पिस्तौल भी थी। बदमाशों ने उसे करीब 1 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इसके बाद बदमाशों ने उसे असोला रोड पर उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए।

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद ड्राइवर सागर ने पुलिस की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने किशनगढ़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। इसके लिए पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

Tags:    

Similar News